एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
Raipur Breaking : BLUE WATER में डूबा 16 साल का नाबालिग….नाबालिग की हुई मौत
नहाते समय सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा

रायपुर। राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ रायपुर से लगे नकटी गाँव स्थित ब्लू वॉटर में 16 साल का नाबालिक डूब गया है। यह हादसा नाबालिक के नहाते वक्त सेल्फी लेने के दौरान हुआ है।
मृतक का नाम शरील उपाध्याय है। कुशालपुर में रहने वाला है। बताया जा रहा है की मृतक अपने दो दोस्तों के साथ ब्लू वॉटर घूमने के लिए गया था। मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस। माना थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची।
Raipur Breaking : BLUE WATER में डूबा 16 साल का नाबालिग….नाबालिग की हुई मौत