अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

208 बदमाशों की गिरफ्तार : होली के पहले छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Bilaspur 208 arrested

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर में होली से पहले ही पुलिस एक्शन में आ गई है। यही वजह है कि त्योहार में हुड़दंग मचाने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने अब तक 208 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

होली पर्व नजदीक है। ऐसे में शहर के साथ ही जिले में पुलिस शांति व्यवस्था बनाने में जुट गई है। इसके साथ ही अपराध पर नकेल कसने और अपराधियों पर कानून का डर बैठाने के लिए एसपी संतोष कुमार ने त्योहार से पहले बदमाशों की धरपकड़ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

तीन तक चला अभियान, निगरानी व गुंडा-बदमाशों के साथ पकड़ाए वारंटी

एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर पिछले तीन दिन तक विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान लंबे समय से फरार वारंटियों के साथ ही जिले भर के निगरानी, गुंडा बदमाश समेत 208 आरोपियों की गिरफ्तारियां की गई है। इसमें 185 गुंडे-बदमाशों के घर भी पुलिस ने दबिश दी।

फरार अपराधी भी हुए गिरफ्तार

इस कार्रवाई के दौरान कई फरा अपराधी भी गिरफ्तार किए गए हैं। एएसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल ने बताया कि इस कार्रवाई में 133 गिरफ्तारी और 75 स्थाई वारंटी पकड़े गए हैं, जो कई साल से फरार थे। फरार आरोपियों में छेड़खानी, दुष्कर्म, मारपीट, चाकूबाजी, चेक बाउंस जैसे केस के अपराधी शामिल हैं।

11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा मां I LOVE U…इस कदम के लिए माफ करना

208 बदमाशों की गिरफ्तार : होली के पहले छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई 208 miscreants arrested: Chhattisgarh police’s big action before Holi

कांप उठेगी रूह : युवक ने खुद को मारा चाकू  : होली पर बजा ऐसा गाना कि नशें में धुत युवक ने खुद को चाकू से गोदा, वीडियो हो रहा वायरल
Back to top button
close