एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

CG ट्रांसफर ब्रेकिंग : जनसंपर्क विभाग में संयुक्त-उप-सहायक संचालक स्तर के अधिकारी सहित 25 के तबादले… देखिये लिस्ट..

25 transfers in Public Relations Department

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर 7 मार्च 2023। होली के ठीक पहले जनसंपर्क विभाग में बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं। संयुक्त संचालक, उप संचालक, सहायक संचालक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक सूचना अधिकारी स्तर के 25 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। जिन अधिकारियोंका तबादला हुआ है, उनमें संयुक्त संचालक संतोष कुमार मौर्य को प्रतिनियुक्ति पर राज्य सूचना आयोग भेजा गया है।

इसके अलावा जिला जनसंपर्क कार्यालय धमतरी से इस्मत जहां दानी को भी राज्य निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्त पर भेजा गया है। जिला जनसंपर्क कार्यालय गरियाबंद के उपसंचालक मृगेंद्र सिंह सोरी को जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग भेजा गया है। इसके अलावा छगनलाल लोन्हारे को जगदलपुर से रायपुर स्थानांतरित किया गया है।

ये खबर भी पढ़े : CG Budget 2023 : ST, SC और OBC छात्राओं के लिए CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान

नीलिमा अग्रवाल को कोरबा से रायपुर पदस्थ करते हुए राजभवन से संबद्ध किया गया है। दुर्ग से सौरभ शर्मा को हटाकर रायपुर भेजा गया है। नारायणपुर से रंजीत पुजारी को हटाकर दंतेवाड़ा भेजा गया है। सरगुजा से दर्शन सिंह सिदार को हटाकर बलौदाबाजार भेजा गया है। बलरामपुर रामानुजगंज से मुक्ति प्रकाश को हटाकर कोरिया पदस्थ किया गया है।

जनसंपर्क संचालनालय रायपुर से राहुल सिंह को हटाकर धमतरी भेजा गया है। इसी तरह राजभवन में संबद्ध विवेक कुमार सरकार को जनसंपर्क संचालनालय रायपुर स्थानांतरित किया गया है। कोरिया से संगीता लकरा को सरगुजा भेजा गया है। सूरजपुर से अजीत कुमार को जशपुर भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़े : पत्नी की हत्या फिर 6 टुकड़े किए : 2 महीने से पानी की टंकी में छिपाकर रखी थी लाश, घर में मिली नकली नोट छापने की मशीन

इसके अलावा सुनील त्रिपाठी को रायपुर से खैरागढ़ संबद्ध किया गया है। जिला जनसंपर्क कार्यालय सुकमा से अर्जुन पांडे को हटाकर जगदलपुर पदस्थ किया गया है। रायपुर से कमल ज्योति जाहिरे को कोरबा भेजा गया है।

एटीएम से निकलने लगे पांच गुना नोट, खबर फैली तो लग गई लंबी कतार… जानिए क्या है यह पूरा मामला

महासमुंद से हेमनाथ सिदार को गरियाबंद भेजा गया है। गरियाबंद से पोषण साहू को महासमुंद भेजा गया है। सरगुजा से सुखसागर वारे को मनेंद्रगढ़ भरतपुर चुनरी से संबद्ध किया गया है। जशपुर से सुरजीत सिंह चौहान को कोरबा भेजा गया है। कोरबा से विसे कुमार रात्रे को जिला जनसंपर्क कार्यालय गरियाबंद में पदस्थ किया गया है।

जिला जनसंपर्क कार्यालय जीपीएम से देवराम को सारंगढ़ संबद्ध किया गया है। इसी तरह जांजगीर चांपा से आनंद कुमार दुबे को नवगठित जिला सक्ति से संबद्ध किया गया है।जगदलपुर से अमित नूणीवाल को जिला जनसंपर्क कार्यालय धमतरी भेजा गया है। जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव से प्रवीण रंगारी को नवगठित जिला मोहला मानपुर चौकी से संबद्ध किया गया है।

बंद बंद बंद : राजधानी समेत कई जिलों में स्कूल बंद , प्रशासन ने जारी किया आदेश

CG ट्रांसफर ब्रेकिंग : जनसंपर्क विभाग में संयुक्त-उप-सहायक संचालक स्तर के अधिकारी सहित 25 के तबादले… देखिये लिस्ट..  25 transfers in Public Relations Department

Back to top button
close