3 पंचायत सचिवों की छुट्टी : लापरवाही और 75 लाख का घोटाला करने के आरोप में 3 पंचायत सचिव हुए निलंबित
3 panchayat secretaries suspended

रायपुर। 3 panchayat secretaries suspended मुंगेली और जशपुर में 3 पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है. जशपुर में 2 पंचायत सचिवों पर 75 लाख का घोटाला करने का आरोप है. वहीं मुंगेली में जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है.
- और खबर भी पढ़े : शादी के बाद भी आशिकी पढ़ गई भरी ! जिस होटल में पति से छिपकर बनाती थी आशिक से संबंध वही हुई हत्या, यह जिद बनी मौत की वजह
दरअसल, जशपुर में कार्य में घोर लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है. सचिव भजमोहन पात्रे, बाबू साजबहार और जगन्नाथ जायसवाल को निलंबित किया गया है. पंचायत सचिव जगन्नाथ जायसवाल को 75 लाख राशि गबन के आऱोप में निलंबित किया गया है. साप्ताहिक बैठक नहीं लेने, गौठन के कार्य और मुख्यालय में अनुपस्थित संबंधित शिकायतें थीं. जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने कार्रवाई की है.
3 पंचायत सचिवों की छुट्टी : लापरवाही और 75 लाख का घोटाला करने के आरोप में 3 पंचायत सचिव हुए निलंबित 3 panchayat secretaries suspended : 3 panchayat secretaries suspended for negligence and scam of 75 lakhs