अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

3 पंचायत सचिवों की छुट्टी : लापरवाही और 75 लाख का घोटाला करने के आरोप में 3 पंचायत सचिव हुए निलंबित

3 panchayat secretaries suspended

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। 3 panchayat secretaries suspended मुंगेली और जशपुर में 3 पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है. जशपुर में 2 पंचायत सचिवों पर 75 लाख का घोटाला करने का आरोप है. वहीं मुंगेली में जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है.

दरअसल, जशपुर में कार्य में घोर लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है. सचिव भजमोहन पात्रे, बाबू साजबहार और जगन्नाथ जायसवाल को निलंबित किया गया है. पंचायत सचिव जगन्नाथ जायसवाल को 75 लाख राशि गबन के आऱोप में निलंबित किया गया है. साप्ताहिक बैठक नहीं लेने, गौठन के कार्य और मुख्यालय में अनुपस्थित संबंधित शिकायतें थीं. जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने कार्रवाई की है.

कांग्रेस ब्रेकिंग : कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डॉ प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान को जान से मारने की धमकी, चिट्ठी में लिखा – बाहर मत निकलना वरना गोलियों से भुन देंगे..!

3 पंचायत सचिवों की छुट्टी : लापरवाही और 75 लाख का घोटाला करने के आरोप में 3 पंचायत सचिव हुए निलंबित 3 panchayat secretaries suspended : 3 panchayat secretaries suspended for negligence and scam of 75 lakhs

हो सकता है बड़ा बदलाव ! दिल्ली गए CM भूपेश, कांग्रेस हाईकमान ने मंत्री TS सिंहदेव को भी बुलाया
Back to top button
close