3 महिलाएं झुलसी…; घर में हाईटेंशन की चपेट में आकर तीन महिलाएं झुलसी, एक की दर्दनाक मौत
BHILAI. भिलाई के एक घर में आज बड़ी दुर्घटना हो गई। भिलाई-3 स्थित सिरसा गेट चौक के पास हाईटेंशन की चपेट में आने से तीन महिलाएं दर्दनाक ढंग से झुलस गई। इसमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। भिलाई-3 थाना के अंतर्गत...

BHILAI / भिलाई के एक घर में आज बड़ी दुर्घटना हो गई। भिलाई-3 स्थित सिरसा गेट चौक के पास हाईटेंशन की चपेट में आने से तीन महिलाएं दर्दनाक ढंग से झुलस गई। इसमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इसे भी पढ़े – छत्तीसगढ़ का अनोखा गाँव : यहां होती है शादी के पहले सेक्स करने की आजादी, पसंद आया तो ठीक नहीं तो….
भिलाई-3 थाना के अंतर्गत सिरसा गेट के पास एक घर में सुबह करीब 12 बजे उम्दा रोड स्थित कोमल जैन के मकान के ऊपर से 11 केवी का हाईटेंशन तार और घर में महिलाएं साफ-सफाई का काम कर रहीं थी उसी दौरान एक स्टील का रॉड 11 केवी के तार के संपर्क में आने से दुर्घटना हो गई। घटना में कुमुद जैन (48) पति कोमल जैन निवासी उम्दा रोड भिलाई-3 का उपचार के दौरान निधन हो गया। जबकि दो अन्य महिलाएं कामिनी रामपुरिया (45) पति दिनेश रामपुरिया और कुमारी दिशा रामपुरिया (23) पिता दिनेश रामपुरिया का भिलाई के निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल महिलाओं को उपचार के लिए हॉस्पिटल में दाखिल करा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि गैलरी से स्टील की पाइप ऊपर मंजिल पहुंचाने के दौरान हाईटेंशन लाइन से संपर्क होने के कारण हादसा हुआ है। इससे बिजली का करेंट लगने से तीनों महिलाएं झलस गई। जिसमें से एक महिला ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। तीन मंजिलें मकान के प्रथम तल की गैलरी में खड़ी होकर स्टील का लंबा पाइप द्वितीय तल तक पहुंचाने के दौरान नजदीक से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचे।
3 महिलाएं झुलसी…; घर में हाईटेंशन की चपेट में आकर तीन महिलाएं झुलसी, एक की दर्दनाक मौत 3 women scorched…; Three women scorched due to high tension in the house, one died painfully