39 की मौत : 48 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 39 की मौत, अन्य घायल…. दुर्घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी

Pakistan : पाकिस्तान के बलूचिस्तान के लासबेला में भीषण सड़क हादसे हो गया है. 48 यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गयी. जिसमें 39 लोगों की मौत हो गयी. जबकि अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये. बताया जाता है कि बस क्वेटा से कराची जा रही थी. तभी तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. बस ब्रिज से टकरायी और खाई में गिर गयी. खाई में गिरने के बाद बस में आग भी लग गयी.
दुर्घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी
लासबेला के एसिस्टेंट कमिश्नर हमजा अंजुम ने बताया कि एक बच्चे, एक महिला सहित तीन लोगों को जिंदा बचा लिया गया है. दुर्घटनास्थल से अब तक 17 शव बरामद किये जा चुके हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है. घायलों को बाहर निकाला जा रहा है. अभी मौतों की संख्या बढ़ सकती है. घायल लोगों को लासबेला के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. दुर्घटनास्थल पर दमकल, बचावकर्मी और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं.
बजरंगबली मंदिर के पास दो पिकअप की आपस में हुई टक्कर, बाल-बाल बचे लोग
39 की मौत : 48 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 39 की मौत, अन्य घायल…. दुर्घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी 39 dead: Bus full of 48 passengers fell into the ditch, 39 killed, others injured…. Relief-rescue work continues at the accident site