4 लोगों की मौत…. ;जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक , अस्पताल में चल रहा इलाज, 10 आरोपी गिरफ्तार
Death due to poisonous liquor

बिहार। सीवान जिले में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से मौतों का मामला सामने आया है.सीवान के भोपतपुर पंचायत के बाला गांव में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध हालात में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य 6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना की सूचना पर जिले के डीएम अमित कुमार पांडेय देर रात जिला अस्पताल पहुंचे और करीब एक घंटे तक पूछताछ की।
- इसे भी पढ़े – चलती बाइक पर रोमांस-VIDEO : लड़के को गले लगाए टंकी पर बैठकर धूमती रही युवती; साथ में चल रहे थे दोस्त
इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों ने जहरीली शराब पीने की बात कही है। प्रशासन ने अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। परिजन को मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी गई है। पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल है। मामले में कलेक्टर अमित कुमार पांडे का कहना है कि अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आखिर इतने लोगों की मौत क्यों हो रही है और तबीयत क्यों खराब है, यह जांच का विषय है। घटना के बाद सीवान सदर अस्पताल और भोतपुर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
4 people died…. 4 people died after drinking spurious liquor, condition of many critical, treatment going on in hospital, 10 accused arrested 4 लोगों की मौत…. ;जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक , अस्पताल में चल रहा इलाज, 10 आरोपी गिरफ्तार