बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा … बच्चा दिव्यांग है, सुन-बोल नहीं सकता… मशक्कत के बाद NDRF ने
4-year-old child fell in borewell ... The child is disabled, cannot hear or speak ... After much effort, the NDRF

हापुड़: हापुड़ में बोरवेल में फंसे चार सल के मासूम को बचा लिया गया है। शहर के कोटला सादात मोहल्ले में मंगलवार दोपहर चार साल का बच्चा खेलते-खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गया था। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया था। डीएम, एसडीएम सहित उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन करा रहे थे। बच्चे को बचाने के लिए बोरवले में ऑक्सिजन छोड़ी गई थी।
ये खबर भी पढ़े : आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए 3 युवक-3 युवती….इस होटल के कमरों से मिले , कोतवाली थाना का मामला
घटना के बारे में डीएम मेधा रूपम ने बताया कि हापुड़ थाना क्षेत्र के कोटला सादात मोहल्ले में मोहसिन नाम के शख्स का चार साल का बेटा माविया दोपहर करीब 12 बजे खेलते-खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गया था। इसका पता लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया था। डीएम ने बताया था कि बोरवेल में बच्चे को ऑक्सीजन दी जा रही है। जल्द ही उसे सुरक्षित निकाल लिया जायेगा। आखिरकार एनडीआरएफ अपने मिशन में कामयाब हुई। बोरवेल में फंसे इस मासूम को बोतल के माध्यम से दूध पहुंचाया गया था। बताया जा रहा है कि बच्चे ने दूध पी लिया था। बच्चे को अंधेरे में घबराहट न हो इसलिए वहां रोशनी की भी व्यवस्था की गई थी। चूंकि बच्चा अपनी स्थिति बताने में सक्षम नहीं है इसलिए बोरवले के अंदर कैमरा डालकर स्क्रीन पर अंदर के हालात देखने की कोशिश की जा रही थी।
ये खबर भी पढ़े : 200 रुपए मांगने पर दोस्त का MURDER , CG इस जिले में – 7 साथियों के साथ मिलकर MURDER , पहले गला काटा फिर पेट में 8 बार मारा चाकू
यह भी बताया जा रहा है कि बच्चा जब से बोरवेल में फंसा वह खड़ी स्थिति में था। चूंकि बोरवेल अंदर केवल डेढ़ फुट चौड़ा है इसलिए बच्चे के मूवमेंट की गुंजाइश काफी कम है।
बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा … बच्चा दिव्यांग है, सुन-बोल नहीं सकता… मशक्कत के बाद NDRF ने
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक