होटल में SEX RACKET! आपत्तिजनक हालत में 15 लड़कियां समेत 44 लोग पकड़ाए, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस
Sex racket busted in hotel: पुलिस-ने बताया कि आरोपियों में ज्यादातर लोगा फरीदाबाद के निवासी है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई सभी लड़कियां दिल्ली की हैं।

होटल में SEX RACKET ! SEX RACKET IN HOTEL हरियाणा के होटल और रेस्टोरेंट में छापेमारी कर पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। फरीदाबाद स्थित नीलम बाटा रोड के द अर्बन होटल एंड रेस्टोरेंट में पुलिस ने दबिश देकर 15 लड़कियां समेत 44 लोगों को हिरासत में लिया है। होटल में बड़ी संख्या में शराब की बोतलें भी मिली है। बताया जा रहा कि सभी अनैतिक कार्य में लिप्त थे।
पुलिस-आयुक्त ओपी सिंह के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अर्जुन ने दो पुलिसकर्मियों को नकली ग्राहक बनाकर होटल में भेजा था और लड़के-लड़कियां को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस-ने बताया कि आरोपियों में ज्यादातर लोगा फरीदाबाद के निवासी है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई सभी लड़कियां दिल्ली की हैं।
आदमपुर के होटल में भी दो जोड़े पकड़ाए
होटल में SEX RACKET ! SEX RACKET IN HOTEL वहीं हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर में भी सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। बाइपास रोड स्थित चैतन्य होटल में बुधवार शाम को आदमपुर पुलिस ने डीएसपी कप्तान सिंह के नेतृत्व में छापा मारा था। इस दौरान 2 जोड़ों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया है। आदमपुर पुलिस ने होटल संचालक व उसकी साथी महिला को भी गिरफ्तार किया है।
होटल में SEX RACKET ! SEX RACKET IN HOTEL आपत्तिजनक हालत में 15 लड़कियां समेत 44 लोग पकड़ाए, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस