अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

5344 लोगो का कटा चलान ! 35,21,500 रुपए का कांटा गया चालान, बिना हेलमेट – सीट बेल्ट, नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 5344 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, 35,21,500 रुपए का कांटा गया चालान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों पर विशेष अभियान कारवाही। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर भी लगातार की जा रही कार्रवाई

यातायात रायपुर दिनांक 1 फरवरी 2023/ राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार अभियान कार्यवाही की जा रही है। माह जनवरी 2023 में नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 5344 उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए रुपए 33,21,500 का चालान काटा गया है

जिसमें मुख्यता :

  • लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले 246,
  • तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले 253,
  • नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 45,
  • दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले 167,
  • मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 42,
  • वायु प्रदूषण करने वाले 151,
  • बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले 2689,
  • बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले 138
  • अन्य धाराओं पर 1859 उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही किया गया।

बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही की आवश्यकता है जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं मार्गों पर नियमों का उल्लंघन करते वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जा रही है।

बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के ऊपर होगी प्रभावी कार्यवाही बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले वाहन चालक सतर्क रहें क्योंकि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा माह फरवरी 2023 में शहर के भीतर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले एवं बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने वाले हैं जिसके तहत शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा अतः वाहन चालकों से अपील है कि नियमों का पालन कर वाहन चलाएं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करें एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर : VIDEO , स्कूटर की खासियत ने जीता सबका दिल, झटका लगे या धक्का… नहीं बिगड़ेगा बैलेंस , निचे पांव टिकाने की जरूरत नहीं

5344 लोगो का कटा चलान ! 35,21,500 रुपए का कांटा गया चालान, बिना हेलमेट – सीट बेल्ट, नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई 5344 logo ke gadi ka kata chalan ! bina helmet – seat belt, nashae me gadi chalana , Invoice of chalan issued in Rs 35,21,500

शर्मनाक : पिता ने ही लूट ली नाबलिग बेटी की इज्जत, फिर भाई ने भी किया रेप, दादा और रिश्तेदार भी करते थे ऐसी घिनौनी हरकतें
Back to top button
close