एक्सक्लूसिवदिल्लीदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा

55 students committed suicide: IIT, IIMs और NIT में 55 छात्रों ने की आत्महत्या , सरकार ने बताई इसकी वजह

55 students committed suicide in IITs, IIMs and NITs, the government gave the reason

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली. 55 students committed suicideसंसद सत्र (Parliament Session) के दौरान सरकार ने बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि 2018 से 2022 के दौरान 5 सालों के दौरान आईआईटी, एनआईटी और आईआईएम जैसे प्रमुख शिक्षण संस्थानों में 55 छात्रों ने आत्महत्या (Suicide) की है. शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी है.

ALSO READ >>> उद्योगपति संगीता केतन शाह बीजेपी में शामिल : कांग्रेस प्रत्याशी रहे अब्राहम तिर्की समेत 250 लोगों ने ली सदस्यता

55 students committed suicideउन्होंने बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में विगत 5 सालों में छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने के 55 मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि 2018 में ऐसी घटनाओं की संख्या 11 रही जबकि 2019 में 16; 2020 में पांच; 2021 में सात और 2022 में 16 छात्रों ने आत्महत्या कर ली.

सरकार ने बताया कि 2023 में अब तक ऐसे 6 मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तैयार की गई राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम कार्ययोजना को लागू किया है.

ALSO READ >>> स्कूल छुट्टी ब्रेकिंग … मार्च महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल…

55 students committed suicideउन्होंने कहा कि मंत्रालय ने शैक्षणिक तनाव को कम करने के लिए छात्रों हेतु साथियों की सहायता से सीखना, क्षेत्रीय भाषाओं में तकनीकी शिक्षा की शुरुआत जैसे कई कदम उठाए हैं. इसके अलावा, भारत सरकार की पहल ‘मनोदर्पण’ में अनेक गतिविधियां शामिल हैं ताकि छात्रों, शिक्षकों और परिवारों को मानसिक और भावनात्मक कल्याण के लिए कोविड महामारी के प्रकोप के दौरान और उसके बाद मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान की जा सके.

मस्जिद में धमाका, 17 मौत .....90 लोग घायल....सुसाइड ब्लास्ट- हमलावर ने खुद को उड़ाया

55 students committed suicideमंत्रालय ने संस्थानों को इस प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने की भी सलाह दी है जिसमें आत्महत्या के संभावित कारणों को दूर करने के लिए रोकथाम, उनका पता लगाने और उपचारात्मक उपाय शामिल होंगे.

ALSO READ >>> परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई कांग्रेस नेता की पत्नी , केंद्रीय उड़नदस्ता की टीम ने रंगे हाथों दबोचा, Law की दे रही थी परीक्षा…

Back to top button
close