6 सदस्य और 5 अधिकारी पहुंचे रायपुर : एयरपोर्ट पर किया गया जोरदार स्वागत , आरक्षण संशोधन विधेयक पर कही ये बात
6 members and 5 officers reached Raipur: Warm welcome at the airport, said this on the Reservation Amendment Bill

रायपुर। केंद्रीय संसदीय समिति छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए रविवार को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची। संसदीय दल की अध्यक्षता कर रहे डा कीर्ति प्रेमजीभाई सोलंकी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एससी-एसटी कल्याण के लिए उनका जो अधिकार है, केंद्रीय संसदीय समिति उसके बारे में छानबीन करेगी।
इस दौरान अलग-अलग संगठनों से चर्चा किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार, सीआरपीएफ के जवान और एम्स में मुलाकात करेंगे। एसटी, एससी समुदाय के लोगों को हरसंभव संवैधानिक अधिकार दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रमुख रूप से दो मुद्दों पर चर्चा होगी। शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य की स्थिति ओवरआल डेवलपमेंट के बारे में बातचीत करेंगे। छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर के मुद्दे पर प्रेमजीभाई सोलंकी ने कहा, कल सरकार के साथ बैठक होगी। उस बैठक में चर्चा होगी। मालूम हो कि डा.(प्रो.)कीर्ति प्रेमजीभाई सोलंकी की अध्यक्षता में सदस्यीय संसदीय दल की छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी।
ये भी देखे : मंत्री टीएस सिंहदेव चुनाव नहीं लड़ने को लेकर बड़ा बयान : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बोले – इससे कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान नहीं
इसके अलावा संसदीय दल विभिन्न् संस्थानों के साथ बैठक कर अनुसूचित जाति और जनजाति के प्रतिनिधित्व और उनके लिए किए गए अन्य कल्याणकारी उपायों के संबंध में चर्चा करेगा। संसदीय दल के सदस्य दोपहर 3.30 बजे जंगल सफारी नवा रायपुर और रायपुर के पास प्रयास आवासीय विद्यालयों में उनके शैक्षणिक स्थिति और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को देखने के लिए जाएंगे।
6 members and 5 officers reached Raipur : Warm welcome at the airport, said this on the Reservation Amendment Bill 6 सदस्य और 5 अधिकारी पहुंचे रायपुर : एयरपोर्ट पर किया गया जोरदार स्वागत , आरक्षण संशोधन विधेयक पर कही ये बात
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक