अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

6 पटवारियों की छुट्टी : समय पर काम नहीं करने और लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई…. कलेक्टर ने किया सस्पेंड

6 Patwaris suspended

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुर्ग कलेक्टर इस समय पूरे एक्शन मोड में हैं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों की बैठक बुलाई और वहां स्थानीय राजस्व अमले के काम की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर को कई पटवारियों के बारे में शिकायत मिली की उनकी ओर से काम में लापरवाही बरती जा रही है। वो एसडीएम और तहसीलदार के निर्देश के बाद भी समय पर काम नहीं करते हैं। इस पर कलेक्टर ने उन सभी 6 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया है।

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व अमले के जिन पटवारियों पर कार्रवाई की है, उसमें धमधा हल्का नंबर 1 के पटवारी केशव लाल साहू का नाम भी शामिल है। केशव ने त्रुटिपूर्ण गिरदावरी की थी और सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर काम से अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही पटवारी हल्का नंबर 50 धमधा के लोकेश्वर सिंह ठाकुर के खिलाफ भी पटवारी हल्के में समय पर नहीं रहने की शिकायत मिली। उसे भी सस्पेंड किया गया।

ये भी पढ़िए- ED की दफ्तरों में छापेमारी : कांग्रेस नेताओं के बाद सरकारी दफ्तरों में ED की दबिश , नया रायपुर में कई सरकारी दफ्तरों तक पहुंची टीमें

पटवारी हल्का नंबर 49 के पटवारी नवीन मिश्रा पर भी समय पर हल्के में नहीं रहने की वजह से कार्रवाई की गई। नवीन पर यह भी आरोप लगा कि वो आम जनता से सही तरीके से व्यवहार नहीं करता है। पटवारियों पर इस तरह एक साथ कार्रवाई के बाद से राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

समय पर काम न पूरे करने पर एक्शन

धमधा तहसील के पटवारी हल्का नंबर 38 के पटवारी योगेश कुमार बंधेया के खिलाफ अधिकारियों ने बताया कि वो न तो समय पर आता है और न ही समय पर कोई काम को पूरा करता है। लोगों के काम को लंबे समय तक लटका कर रखता है। इससे आम लोग पटवारी कार्यालय के चक्कर काट काटकर परेशान है। अगर कोई व्यक्ति पटवारी के इस काम का विरोध करता है तो वो उससे गलत तरीके से पेश आता है। शासकीय दायित्व को समय पर पूरा करने और ग्रामीणों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार न करने पर पटवारी योगेश कुमार को सस्पेंड किया गया है।

Big Breaking : सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर की संदिग्ध मौत,जांच में जुटी पुलिस...,

ये भी पढ़िए- वाइस प्रिंसिपल और क्लास टीचर गिरफ्तार : CG BIG NEWS – 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म…. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल और क्लास टीचर गिरफ्तार; बस कंडक्टर और प्रिंसिपल भी सलाखों के पीछे 

स्थानांतरण आदेश का नहीं किया पालन

अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि पाटन पटवारी हल्का नंबर 53 गातापार पीकेश जायसवाल का तबादला दूसरे पटवारी हल्का में किया गया था। आदेश के बाद भी उसने वहां कार्यभार ग्रहण नहीं किया। शासकीय आदेश की अव्हेलना करने पर पटवारी पीकेश जायसवाल को सस्पेंड किया गया है।

ये भी पढ़िए- किराए की गर्लफ्रेंड ! यहाँ मिलती हैं मनचाही “किराए की गर्लफ्रेंड”, खर्च करने पड़ते हैं महज इतने रूपये, बस ये करना होता हैं मना

प्रतिवेदन विलंब से देना पड़ा महंगा

पटवारी हल्का क्रमांक 46 बीजभाठा के पटवारी ईश्वर सेवई को समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहना और देरी से प्रतिवेदन देना महंगा पड़ गया। जैसे ही यह शिकायत कलेक्टर को मिली उन्होंने उसे सीधे सस्पेंड कर दिया है।

ED ब्रेकिंग NEWS – ED दफ्तर में बवाल, लाठियां चली…. CRPF जवानों ने कांग्रेसियों पर डंडा चलाया, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भी उन्हें दबोचा; छापेमारी का विरोध

6 पटवारियों की छुट्टी : समय पर काम नहीं करने और लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई…. कलेक्टर ने किया सस्पेंड 6 Patwaris suspended : Collector’s big action, not working on time and negligence….

Back to top button
close