अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

9 policemen line attached: 9 पुलिसकर्मिहुए हुए लाइन अटैच : SP ने जारी किया आदेश … थाने के सामने कर रहे थे खुलेआम वसूली

9 policemen line attached .... Mahasamund Latest News:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

9 policemen line attached महासमुंद। Mahasamund Latest News: पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पटेवा थाने के सामने अवैध वसूली पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। थाना के सामने सरेआम वसूली कर रहे दो प्रधान आरक्षक और सात आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है।

नेशनल हाईवे 53 पर स्थित पटेवा थाना के सामने रोज सुबह पांच बजे से नौ बजे तक वाहनों के जांच के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही थी। पुलिस के जवान रोज सुबह उठकर उगाही करते थे, बाद में स्नान करने अपने क्वार्टर में जाते थे। जन शिकायत पर एसपी ने बुधवार को संज्ञान लिया। वे सुबह गढ़फुलझर (बसना) जाने निकले। तब एसपी धर्मेंद्र सिंह ने यह नजारा स्वयं भी देखा।

ALSO READ >>> स्कूल बंद : पूरे प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, एक ही दिन में मिले H3N2 इन्फ्लूएंजा के इतने नए मरीज

एसपी ने आंखों से देखा अवैध वसूली का नजारा

9 policemen line attachedउन्होंने थाने से थोड़ी दूर आगे जाकर अपनी वाहन को रुकवाया। वहां से पैदल फिल्मी स्टाइल में थाने के सामने पहुंचे। पैदल चलते हुए अपनी आंखों से अवैध वसूली का नजारा देखा तो कप्तान धर्मेंद्र सिंह आग बबूला हो गए। तत्काल कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को लाइन अटैच कर दिया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं आमजनों में इस कार्रवाई की जमकर सराहना हो रही है।

ALSO READ >>> Narco test in Raipur: अब रायपुर AIIMS में होगा नार्को टेस्ट, मंगवाई गई मशीने – दूसरे राज्यों पर नहीं रहना होगा निर्भर…

21  April आज का राशिफल Today Rashifal : आज इन 5 राशि वालो का चमकेगा भाग्य.. पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एसपी ने अधिकारियों और थानेदारों की बैठक लेकर सख्त हिदायत दी थी कि अच्छे काम करने पर सम्मान और गलत काम करने पर सजा मिलेगी। बावजूद, पटेवा थाने का पूरा स्टाफ वसूली अभियान में जुटा हुआ था। यह देखकर एसपी जमकर नाराज हुए।

9 policemen line attached
9 policemen line attached

नागरिकों के बीच ही लगाई जमकर फटकार

9 policemen line attachedउन्होंने थाना प्रभारी गोपाल ध्रुवे को मौके पर बुलाकर नागरिकों के बीच ही जमकर फटकार लगाई। कहा- यह सब क्या चल रहा है, वाहनों की नियमित जांच के नाम पर वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही है। क्यों लोगों को परेशान कर रहे हैं।

ALSO READ >>> भाजपा के बड़े नेताओं सहित 500 कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में

एसपी ने एक आरक्षक को जमकर डांट लगाई। बाद सभी को लाइन से खड़ी कर कहा- पुलिस लाइन में तत्काल हाजिरी दो। खबर मिली है कि इनमें से ज्यादातर लोग दोपहर तक पुलिस लाइन परसदा के लिए रवाना कर दिए गए हैं।

थाना के सामने गाड़ी रोक कर खुलेआम वसूली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसपी गढ़फुलझर ईंट भट्ठे में हुए दुर्घटना का जायजा लेने जा रहे थे। उसी समय यह लोग थाना के सामने गाड़ी रोक कर खुलेआम पैसा ले रहे थे। तब टीआइ को एसपी बुलाए और फटकार लगाई। टीआइ ने कहा कि मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है।

यह कहकर पल्ला झाड़ लिया। सवाल यह है कि थाना प्रभारी की जानकारी के बिना यह लोग किसके आदेश से गाड़ी रोक रहे थे, बताया गया है कि इनमें से एक आरक्षक थाना का नंबर वन है। जिस पर खर्चे की जिम्मेदारी है। उसे एसपी ने जमकर डांट लगाई। नेशनल हाईवे के थानों में इस तरह की वसूली की शिकायत लगातार मिल रही है। बुधवार शाम पुलिस लाइन परसदा से सात नए जवानों को पटेवा थाना भेजा गया है।

CG BREAKING राहुल हुआ अस्पताल से डिस्चार्ज ,परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं, देखिए वीडियो…

ALSO READ >>> CG POLITIC : छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए कई दिग्गज नेता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता

9 policemen line attachedमहासमुंद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने कहा, एसपी सर ने गड़बड़ी पाए जाने पर पटेवा थाना के दो प्रधान आरक्षक व सात आरक्षक को लाइन अटैच किया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अच्छे कार्य करने वाले को प्रोत्साहन मिलेगा और गलत कार्य पाए जाने पर सजा।

9 policemen line attached 9 पुलिसकर्मिहुए हुए लाइन अटैच : SP ने जारी किया आदेश … थाने के सामने कर रहे थे खुलेआम वसूली

Back to top button
close