एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ACCIDENT: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, बेकाबू डंपर ने 6 बच्चियों को कुचला, नहाने के लिए तालाब जाने निकली थीं

ACCIDENT

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ACCIDENT/ रायगढ़। सारंगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा सुबह के समय हुआ। तेज गति आ रही डंपर ने छह मासूम बच्चियों को अपने चपेट में ले लिया। इस दिल दहला देने चाली दर्दनाक हादसे में मौके पर ही दो बच्चियों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक गंभीर रूप से घायल हुई जिससे तुरंत रायगढ़ रिफर किया गया है। तो वहीं तीन बालिकाओं को चोटें लगी हैं। अभी तीनों बालिका खतरे से बाहर है।

ACCIDENT: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा ... दो ट्रकों हुई जोरदार भिड़ंत

सारंगढ़ थाना क्षेत्र की घटना ACCIDENT

ACCIDENT जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटाऊपाली (ब) में सिदार मोहल्ले की छह बच्चियां किसी पुजाई कार्यक्रम मे आईं थीं, जो आज सुबह करीब 7:30 बजे नहाने के लिए दानसरा से सालर के बीच बटाऊंपाली (ब) में नेशनल हाईवे रोड के किनारे पैदल तालाब जा रही थीं ठीक उसी समय तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित हो गई और उसने सभी को चपेट में ले लिया।

Arijit Singh in Raipur: रायपुर में फैंस पर भड़के Arijit Singh....कॉन्सर्ट show में बोले- सिर पर मत आओ, केसरिया,मैं तेनू समझावां गानों पर झूमे लोग

सारंगढ़ अस्पताल में भर्ती तीन मासूम बच्चियां ACCIDENT

ACCIDENT दुर्घटना को अंजाम देने के पश्चात डंपर चालक फरार हो गया। हृदय विदारक दुर्घटना देख प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बच्चियों को आनन-फानन में सारंगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया।

ACCIDENT पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो बच्चों की मौत हो गयी है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे इलाज हेतु रायगढ़ रिफर किया गया है। बाकी तीन बच्चियां घायल हैं लेकिन खतरे से बाहर है।

Parineeti Chopra के साथ AAP सांसद - बड़े नेता के अफेयर का खुलासा, पूछने पर कहा ‘मत करो सवाल’, जानिए AAP सांसद के पास कितनी है प्रॉपर्टी

डंफर की चपेट में आए बच्चियां ACCIDENT

ACCIDENT डंफर की चपेट में आए बच्चियों में राखी सिदार 17 वर्ष, कविता सिदार 10 वर्ष, अंजू सिदार 16 वर्ष,भारती सिदार एक वर्ष, डिंकी सिदार (10 वर्ष) और अंतरा सिदार 13 वर्ष है। सड़क हादसे के पश्चात ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामवासियों और परिजनों ने नेशनल हाईवे में चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दुर्घटना और चक्का जाम की सूचना पर प्रशासन की और पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची है।

Chanakya Niti: सुंदर पत्नी बन सकती है परेशानी का कारण

ACCIDENT: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, बेकाबू डंपर ने 6 बच्चियों को कुचला, नहाने के लिए तालाब जाने निकली थीं


Back to top button
x