एक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दर्दनाक हादसा ! स्कूल बस और ऑटो की जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

पलवल में हसनपुर रोड पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर सवारियों से भरे एक ऑटो को निजी स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार 3 लड़कियों सहित 5 व्यक्तियों की मौत हो गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पलवल। हरियाणा के पलवल में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार निजी स्कूल बस ने ऑटो को टक्कर मार दी है। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ऑटो में बैठे एक ही परिवार की दो बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल पांच लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घटना को दुखद बताते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

गांव सुल्तानपुर में रहने वाले लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को गांव असावटा गए थे। शुक्रवार को सभी ऑटो से वापस लौट रहे थे। जैसे ही ऑटो छज्जूनगर गांव से आगे पहुंची, तभी सुबह करीब 8:30 बजे अपोलो प्रोग्रेसिव कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस ने उसे टक्कर मार दी।

इससे ऑटो पलट गया और वहां चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी स्थानीय लोगों की मदद से सभी 10 घायलों को नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।

दर्दनाक हादसा ! स्कूल बस और ऑटो की जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत accident ! school bus and auto collision, five people of same family died

SDM और CEO की छुट्टी : ब्रेकिंग : किसान की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री का एक्शन, SDM और जनपद CEO निलंबित .... भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मिली थी शिकायत ....
Back to top button
close