एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ACCIDENT: दर्दनाक हादसा… CAF के दो जवानों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर, रायपुर रेफर, बीमार जवान को अस्‍पताल ले जाते वक्‍त हुआ हादसा

Two CAF jawans killed in road accident

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ACCIDENT Jagdalpur News: जगदलपुर/ छत्‍तीसगढ़ के जगदलपुर के बास्तानार ब्लाक के किलेपाल के तुरंगुर के मुख्य मार्ग पर पिकअप ने बाइक सवार जवानों को टक्कर मार दी। इस घटना में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक जवान मनमोहन लाल कुर्रें (30) जिला शक्ति और गणेश राम आंचला (40) राजनांदगांव के निवासी है। जबकि तीसरा जवान मुकेश गौर घायल है, जो छत्तीसगढ़ के बालोद के रहने वाले हैं।

रेलवे स्टेशन की TV स्क्रीन पर चलने लगा पोर्न वीडियो..... सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ VIDEO

बीमार जवान को अस्‍पताल ले जाते वक्‍त हुआ हादसा

ACCIDENT  मिली जानकारी के अनुसार तीनों जवानों में एक की तबीयत खराब थी, जिसके इलाज के लिए जवान अस्‍पताल जाने के लिए बास्तानार कैंप से किलेपाल की ओर बाइक से जा रहे थे। इस दौरान जगदलपुर की ओर से रहे एक पिकअप ने किलेपाल तुरंगुर जोड़ान क्रमांक-3 के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार जवानों को जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक चला रहे मनमोहन लाल कुर्रें की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्‍य जवान गणेश राम आंचला और मुकेश गौर बुरी तरह घायल हो गए।ACCIDENT

विधायक की पेंशन: पूर्व विधायकोें को अब 35,000 की जगह मिलेगी 58,300 रुपये पेंशन, मंत्री चौबे ने पेश किया विधेयक

इलाज के दौरान घायल दूसरे जवान ने दम तोड़ा

इस घटना में घायल दोनों जवानों को 108 की मदद से किलेपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डिमरापाल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान गणेश राम आंचला ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य एक घायल मुकेश गौर की गंभीर बनी हुई है। जवान की हालत नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे फोर्स के ही हेलीकाप्‍टर से रायपुर रेफर किया गया है। चिकित्सकों की माने तो जवान को सिर पर गहरी चोट आई है।ACCIDENT

RBI ने रद्द क‍िया इस बैंक का लाइसेंस

दर्दनाक हादसा… CAF के दो जवानों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर, रायपुर रेफर, बीमार जवान को अस्‍पताल ले जाते वक्‍त हुआ हादसाACCIDENT


Back to top button