ब्रेकिंग न्यूज़

पं.सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रं.42 के पार्षद प्रत्याशी संदीप तिवारी द्वारा वार्ड की समस्याओ के शिकायत पर हुई कार्यवाही….

। सफाई व्यवस्था लचर पाई गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जोन कमिश्नर के संज्ञान में आते ही निरीक्षण टीम भेजा वार्ड की सफाई में गडबडी पाई।

ठेकेदार पर लगा 5000 रुपये का जुर्माना पुर्नाविर्ति होने पर केवल जुर्माना ही नही ठेका निरस्त करने की मांग।

रायपुर (छत्तीसगढ़)। पं.सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रं.42 के पार्षद प्रत्याशी संदीप तिवारी ने वार्ड की समस्याओ को लेकर 13 मार्च को आयुक्त, जोन क्रमांक 05 को वार्ड की समस्याओ से अवगत कराया था। वार्ड क्रमांक 42 के गलीयो में स्ट्रीट लाईटे बंद रहती है, नालियो की सफाई समय में नही होता एवं नालियो के कचरे को दो-तीन दिन तक उठाया नही जाता, सडको में गढ्ढे हो गये है, जिसको भरने के लिए किसी भी प्रकार का कार्यवाही नही किया जा रहा है, घर के नलो में पानी का प्रेशर नही आ रहा है एवं दूषित जल की आपूर्ति हो रही है, जिसके कारण महामारी फैलने का डर है, अधिकांश गलीयो से डोर टू डोर कचरा नही उठाया जा रहा है एवं अन्य समस्याओ से अवगत कराते हुए त्वरित निराकरण कराने को कहा था।

जैसे ही कमिश्नर के संज्ञान में मामला आया उन्होने इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर एवं स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू को मौके का निरीक्षण करने को कहा एवं मामले की जांच करे। निरीक्षण में बस्ती क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सही नही मिला, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में गडबडी पाई गई तत्पश्चात ठेकेदार के उपर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। संदीप तिवारी ने कहा कि जुर्माना पश्चात अगर सफाई व्यव्स्था दुरुस्त नही होता है तो वार्ड के सफाई ठेकेदार का ठेका निरस्त हो।

शिक्षक निलंबित...शराब पीकर स्कूल में

पं.सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रं.42 के पार्षद प्रत्याशी संदीप तिवारी द्वारा वार्ड की समस्याओ के शिकायत पर हुई कार्यवाही….


Back to top button
x