एक्सक्लूसिवदेशबॉलीवुड लाइफब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रराज्य

एक्टर अन्नू कपूर अस्पताल में भर्ती : सीने में दर्द की शिकायत

अन्नू कपूर के मैनेजर सचिन ने बात करते हुए कहा कि एक्टर को चेस्ट कंजेशन हुआ था. उन्हें ऑब्जर्वेशन पर रखा गया. सुबह में ही वह अस्पताल में एडमिट हुए थे. अब उनकी हालत स्थिर है. अभी अन्नू कपूर ने खाना खाया है और वह सभी से आराम से बातचीत कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक्टर अन्नू कपूर के फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि अन्नू कपूर सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं. हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि अब उनकी हालत स्थिर है और वह रिकवर कर रहे हैं. अन्नू कपूर के मैनेजर सचिन ने बात करते हुए कहा कि एक्टर को चेस्ट कंजेशन हुआ था. उन्हें ऑब्जर्वेशन पर रखा गया. सुबह में ही वह अस्पताल में एडमिट हुए थे. अब उनकी हालत स्थिर है. अभी अन्नू कपूर ने खाना खाया है और वह सभी से आराम से बातचीत कर रहे हैं.

डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

मशहूर एक्टर और सिंगर अन्नू कपूर को 26 जनवरी की सुबह में सर गंगा राम अस्पताल में एडमिट किया गया था. डॉ. अजय (चेयरमैन बोर्ड ऑप मैनेजमेंट) के मुताबिक, मिस्टर कपूर को चेस्ट में परेशानी के चलते एडमिट किया गया था. वह कार्डियोलॉजी डॉ. सुशांत के अंडर ट्रीटमेंट में हैं. इस समय अन्नू कपूर स्टेबल हैं और रिकवर कर रहे हैं.

कौन हैं अन्नू कपूर

अन्नू कपूर का जन्म 20 फरवीर 1956 में हुआ भोपाल में हुआ था. अन्नू कपूर के पिता मदनलाल कपूर पंजाबी थे. इनकी मां कमला, बंगाली थीं. अन्नू कपूर के पिता एक पारसी थिएटर कंपनी चलाते थे जो शहर-शहर जाकर गली-नुक्कड़ पर परफॉर्म करता था. वहीं, एक्टर की मां एक कवियत्री थीं. साथ ही उन्हें क्लासिकल डांस करना बहुत पसंद था. परिवार काफी गरीब था. पैसों की तंगी होने के कारण अन्नू कपूर की पढ़ाई न हो सकी. ऐसे में छोटेपन में ही अन्नू कपूर ने अपने पिता की थिएटर कंपनी ज्वॉइन कर ली. फिर अन्नू कपूर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया. यहां जमकर मेहनत की. थिएटर किया. एक्टिंग सीखी.

Election Result 2022 Live: फिर लौट रहे बाबा! यूपी में " साइकिल का दूर-दूर तक नाता नहीं, रुझानों में बीजेपी को बहुमत

अन्नू कपूर की किस्मत तब बदली, जब महज 22-23 साल की उम्र में उन्होंने एक नाटक में 70 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया. इसे देखने के लिए मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल भी पहुंचे थे. वह अन्नू के काम और एक्टिंग से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने अन्नू को एक लेटर भेजा, जिसमें उनकी तारीफों के पुल बांधे हुए थे. साथ ही श्याम बेनेगल ने उन्हें अपने घर मिलने के लिए भी बुलाया.

अन्नू कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1979 में की. एक स्टेज आर्टिस्ट बनकर वह दर्शकों के सामने आए. फिल्म का नाम था ‘मंदी’. अन्नू कपूर ने अबतक के अपने करियर में ढेरों फिल्में कीं. सभी से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया. इसके अलावा अन्नू कपूर अपने बेस्ट कॉमिक टाइमिंग्स के लिए भी जाने जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, इन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. अन्नू कपूर को फिल्म ‘विक्की डोनर’ के लिए फिल्मफेयर और नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. फिलहाल, अन्नू कपूर को 92.7 रेडियो एफएम के शो ‘सुहाना सफर विद अन्नू कपूर’ में काफी पसंद किया जाता है. इसमें वह फइल्मी दुनिया की कई अनकही कहानियां सुनाते नजर आते हैं.

मशहूर संगीतकार का निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज…

एक्टर अन्नू कपूर अस्पताल में भर्ती : सीने में दर्द की शिकायत Actor Annu Kapoor hospitalized: complaint of chest pain

Back to top button
close