एक्सक्लूसिवबॉलीवुड लाइफब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्य

दुखद खबर : नहीं रही अभिनेता महेश बाबू की मां, लंबे समय से चल रहा था इलाज, जानें कब होगा अंतिम संस्कार

Mahesh Babu's mother passed away : साउथ फिल्मों में दिग्गज सुपरस्टार महेश बाबू पर दुःखों का पहाड़ टुटा है। बुधवार अल सुबह उनकी मां इंदिरा देवी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुंबई : साउथ फिल्मों में दिग्गज सुपरस्टार महेश बाबू पर दुःखों का पहाड़ टुटा है। बुधवार अल सुबह उनकी मां इंदिरा देवी का निधन हो गया। इंदिरा देवी हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती थी और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। अंतिम दर्शन के लिए इंदिरा देवी का पार्थिव शरीर पद्मालय स्टूडियो में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को 1 बजे बाद महाप्रस्थानम में होगा।

ये खबर भी पढ़े : दुखद खबर : अभिनेत्री का निधन

फैमली की तरफ से जारी हुआ स्टेटमेंट

महेश बाबू की फैमिली की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया है कि वेटरन एक्टर कृष्णा की पत्नी और महेश बाबू की मां घट्टामनेनी इंदिरा देवी का कुछ समय पहले निधन हो गया। वो पिछले काफी समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थीं। उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह नौ बजे फैन्स के दर्शन के लिए पद्मालय स्टूडियो में रखा जाएगा और बाद में महाप्रस्थानम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़े : कॉमेडियन कपिल शर्मा अस्पताल में भर्ती, सिर में लगी गंभीर चोट!, ‘पत्नी’ को पहचानने से किया इनकार, बोले- ये बहनजी कौन हैं?

फैन्स ने जताया शोक

महेश बाबू के फैन्स ने उनकी मां के निधन पर दुख व्यक्त किया है। एक फैन ने लिखा- #indiramma garu की आत्मा को शांति मिले, मजबूत रहें अन्ना @urstrulyMahesh हमेशा आपके साथ, इस सच्चाई को स्वीकार करना कठिन है। एक अन्य ने लिखा- ये बहुत ही दुख की बात है कि हमारे #महेशबाबू मां…इंदिरा देवी गरु…ने आज अंतिम सांस ली। घट्टामनेनी परिवार और शुभचिंतकों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। #RIPIndiraDeviGaru। मजबूत रहें अन्ना। इंदिरा देवी के निधन की दुखद खबर सतीश रेडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है। उन्होंने लिखा- सुपरस्टार महेश बाबू की मां इंदिरा गुरु का निधन हो गया है। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, होटल बना जिस्मफरोशी का अड्डा.. संदिग्ध हालत में पकड़ीं गई 14 लड़कियां.. 34 गिरफ्तार
ये खबर भी पढ़े : दुखद खबर : दिग्गज गायक का निधन , रात में ही किया गया अंतिम संस्कार

साल के शुरुआत में हुआ था भाई का निधन

आपको बता दें कि इस साल के शुरुआत में महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का भी उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से निधन हो गया था। बता दें कि महेश गुजरे जमाने की स्टार कृष्णा और इंदिरा देवी की पांच बच्चों में से चौथे नंबर पर है। महेश बाबू की शादी नम्रता शिरोडकर से हुई है। उनके दो बच्चे गौतम घट्टामनेनी और सितारा घट्टामनेनी है।

Back to top button
close