7 मौतों के बाद जागा प्रशासन..! कलेक्टर ने इस वजह से लागू किया धारा 144
Administration woke up after 7 deaths..! Collector implemented section 144 for this reason

शहडोल। जिले में 7 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने कबाड़ियों के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने एसईसीएल (SECL) की बंद पड़ी खदानों में धारा 144 लागू करते हुए इसे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है।
खबरें और भी हैं… रेप पीड़िता के परिवार की सुरक्षा के निर्देश : मुख्यमंत्री बोले- पीड़िता का वीडियो मैंने देख लिया, अफसरों को कार्रवाई के लिए कहा – नेता प्रतिपक्ष के बेटे का मामला
7 युवकों की हुई थी मौत
दरअसल, जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में बंद पड़ी कोयला खदान में कबाड़ चोरी के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से 7 युवकों की मौत हुई थी। घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में अमरकंटक रोड स्थित कबाड़ी पप्पू टोपी के अवैध ठीहे पर बुलडोजर चलाया है। आजाद दफाई में कबाड़ी गुड्डू खान के ठीहे पर भी कार्रवाई की गई। इस दौरान प्रशासन और पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं… BJP पार्षद ने किया बलात्कार ! पार्षद की पत्नी ने दर्ज कराया केस
बंद पड़ी खदानों में धारा 144 लागू
शहडोल कलेक्टर वंदना वैध ने एसईसीएल की बंद पड़ी खदानों में धारा 144 लागू किया है। एसपी के प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। साथ ही बंद खदानों के आसपास नागरिकों के जाने पर रोक लगाई है। प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है। विओ03 एसपी कुमार प्रतीक के निर्देशन पर SECL प्रबंधन सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।, फरार आरोपी कबाड़ी पप्पू टोपी 10000 का इनाम भी एसपी ने घोषित किया है, वहीं कबाड़ी गुड्डू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
7 मौतों के बाद जागा प्रशासन..! कलेक्टर ने इस वजह से लागू किया धारा 144 Administration woke up after 7 deaths..! Collector implemented section 144 for this reason