ब्रेकिंग न्यूज़

बड़े कांग्रेस नेताओं को AICC ने भेजा नोटिस : PCC प्रभारी महामंत्री समेत दो बड़े कांग्रेस नेताओं को AICC ने भेजा नोटिस, सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोपल….. हफ्ते भर में मांगा जवाब…

छत्तीसगढ़: PCC प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगा है।कांग्रेस सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप उन पर लगा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। Chhattisgarh PCC प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला को नोटिस भेजा गया है, AICC सचिव तारिक अनवर ने चावला को नोटिस भेजा है। बता दें कि तारिक अनवर AICC अनुशासन समिति के सचिव हैं। अमरजीत चावला पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगा है।कांग्रेस सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप उन पर लगा है।

ये खबर जरूर पढ़े : बागेश्वर धाम में शादी : धीरेंद्र शास्त्री ने कर दिया शादी का ऐलान, इस दिन बागेश्वर धाम में बजेगी शहनाई, इन्हें भेजा खास न्योता

AICC अनुशासन समिति के सचिव द्वारा नोटिस भेजकर अमरजीत चावला से 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। इनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम को भी AICC सचिव तारिक अनवर ने नोटिस भेजा है और जवाब मांगा है।

बड़े कांग्रेस नेताओं को AICC ने भेजा नोटिस : PCC प्रभारी महामंत्री समेत दो बड़े कांग्रेस नेताओं को AICC ने भेजा नोटिस, सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोपल….. हफ्ते भर में मांगा जवाब…AICC sent notice to big Congress leaders : AICC sent notice to two big Congress leaders including PCC in-charge General Secretary

सरकार का बड़ा फैसला, अब कार वालों का नहीं लगेगा Toll Tax
Back to top button
close