एयरहोस्टेस Girlfriend की बिल्डिंग से गिरकर दर्दनाक मौत, दुबई से आई थी Boyfriend से मिलने
Air hostess mysterious death:

Air hostess mysterious death: बेंगलुरु में हिमाचल की Air hostess की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह एयर होरस्टेस बेंगलुरु में अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान अर्चना (28) हिमाचल प्रदेश के तौर पर हुई है। घटना कोरमंगला इलाके में रेणुका रेजिडेंसी के परिसर में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ये खबर जरूर पढ़े : इंटरनेट बंद : 1 मार्च तक प्रभावित हो सकती है इंटरनेट सेवाएं, जानिए कांग्रेस सरकार ने क्यों लिया ऐसा फैसला
बताया जा रहा है कि अर्चना दुबई से अपने Boyfriend से मिलने बेंगलुरू आई थी। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि अर्चना एक प्रतिष्ठित एयरलाइन कंपनी के लिए काम करती थी और दुबई से अपने सॉफ्टवेयर पेशेवर दोस्त आदेश से मिलने आई थी। आदेश केरल का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि दोनों पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में थे। पुलिस मामले में अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है।’
ये खबर जरूर पढ़े : सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर : VIDEO , स्कूटर की खासियत ने जीता सबका दिल, झटका लगे या धक्का… नहीं बिगड़ेगा बैलेंस , निचे पांव टिकाने की जरूरत नहीं
एयरहोस्टेस Girlfriend की बिल्डिंग से गिरकर दर्दनाक मौत, दुबई से आई थी Boyfriend से मिलने air-hostess-girlfriend-died-tragically-after-falling-from-the-building