Amarkantak Express Fire भोपाल : अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन मध्यप्रदेश में फट गई। तेजी से दौड़ती ट्रेन के AC कोच लपटों से घिर गए। यात्रियों ने पहियों के पास लगी आग और उठा धुआं देखकर घबरा गए। ट्रेन को तुरंत रोककर आग बुझाई गई।
Amarkantak Express Fire प्राप्त सूचना के अनुसार, घटना मंडीदीप और मिसरोद स्टेशन के बीच हुई। इस दुर्घटना में फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है। आपको बता दें कि ट्रेन के बी3 और बी4 कोच के नीचे पहियों से आग शुरू हुई।
यात्री घबरा गए जब धुआं उठा। ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई। इसके बाद ट्रेन को पूरी तरह से जांचा गया। इसके बाद ट्रेन को इटारसी भेजा गया। आग लगने के बाद रेलवे ने जांच की मांग की है। ट्रेन में सवार एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
आपको बता दें कि भोपाल दुर्ग को अमरकंटक एक्सप्रेस ने भोपाल से चलाया था। बुधवार शाम को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मंडीदीप स्टेशन के बीच यह दुर्घटना हुई। ध्यान दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग और मध्य प्रदेश के भोपाल के बीच अमरकंट एक्सप्रेस चलती है। इसमें भोपाल और दुर्ग के अलावा 27 हॉल्ट हैं।
Amarkantak Express Fire : ट्रेन में लगी आग, फिर भी दौड़ती रही ट्रेन, आग देखकर यात्रियों में मचा हड़कंप