छत्तीसगढ़ इस जिले के बीच दिखा अद्भुत नजारा : बिना सिर वाला आदमी बाइक पर भर रहा था फर्राटे, जिसने देखा अचंभित हो गया…

जब बिना सिर का धड़ गाड़ी चलाते हुए सड़क पर निकला तो देखने वाले लोग आँखे बड़ी कर हैरत में पड़ गए। पढ़िए पूरी खबर…
आकाश पवार / पेंड्रा। एकाएक छत्तीसगढ़ की गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की सड़कों पर जब बिना सिर का धड़ गाड़ी चलाते हुए निकला तो देखने वाले लोग आँखे बड़ी कर हैरत में पड़ गए। दरअसल विश्व विख्यात जादूगर आनंद इन दिनों गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अपनी प्रस्तुति देने पहुँचे हुए हैं। यहां गुरुवार को जिले की यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में सड़कों पर बाइक चलाते हुए जिलेवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की पहल की गई। यह जनजागरूकता रैली गौरेला से निकल कर पेंड्रा पहुँची और जिले में घूमते हुए पुनः गौरेला में समाप्त हुई।
पढ़िए पूरी खबर.. दर्दनाक हार्वेस्टर से कुचलकर बच्चे की मौत : ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में लिया; फसल कटाई के लिए लाई गई थी मशीन
ट्रैफिक नियम साइंटिफिक होते हैं
वहीं जादूगर आनंद के सहायक जादूगर आकाश ने बताया कि, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य जादूगर आनंद की ओर से सड़कों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया है। उनका मानना है कि ट्रैफिक नियम साइंटिफिक होते हैं। आप और हम जिस क्षण से ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगते हैं, हमारी जिंदगी उसी क्षण से सुरक्षित हो जाती है। इसलिए जादूगर होने के कारण मैजिशियन आनंद की ओर से एक विशेष गेटअप में जागरूकता लाने की कोशिश की गई है।
Also Read – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीती : कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 21 हजार से अधिक वोटों से जीती
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक