अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एंकर इशिका शर्मा की मौत : बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला पत्रकार की बेटी का शव, स्थिति देख पुलिस भी रह गई दंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जांजगीर-चांपा जिले में पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने के मामले में एक युवक की भूमिका सामने आ रही है, जो घटना के दिन से ही फरार है। पुलिस को युवक पर ही शक है, उसकी तलाश की जा रही है। इशिका की लाश सोमवार को उसके बेडरूम से संदिग्ध हालत में मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बिलासपुर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर जांच के लिए भेजे। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, युवती इशिका शर्मा (22 वर्ष) सिटी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर-18 में अपने माता-पिता और भाई के साथ रहती थी। इशिका स्थानीय यू ट्यूब चैनल में पिछले 3 साल से एंकर थी, साथ ही एलएलबी की फाइनल ईयर की छात्रा थी। रविवार को उसके पत्रकार पिता गोपाल शर्मा और मां किसी काम से कोरबा के लिए गए हुए थे। घर में सिर्फ इशिका और उसका भाई आर्यन थे। भाई आर्यन शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने एक दोस्त को भी घर पर बुलाया था। सभी ने रात में खाना खाया, लेकिन उसे लगता है कि खाने में कुछ मिला दिया गया था, क्योंकि वो गहरी नींद में चला गया था।

ये खबर भी पढ़े : क्या Kiara Advani भी हैं प्रेग्नेंट ? Alia Bhatt की तरह शादी से पहले से प्रेग्नेंट है Kiara ! एयरपोर्ट लुक देखकर लोगों ने कहा- ये भी 3-4 महीने…

भाई ने बताया कि जब उसकी नींद खुली, तो सोमवार की दोपहर हो चुकी थी। उसके रूम का दरवाजा बाहर से बंद था। इधर पिता गोपाल शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर को 12 बजे उन्होंने दोनों बच्चों को कॉल लगाया, तो दोनों में किसी ने भी फोन नहीं उठाया। बहुत बार ट्राय करने के बाद भी जब दोनों बच्चों ने फोन नहीं उठाया, तो उन्हें चिंता हुई। उन्होंने चौकीदार को कॉल किया और घर पर जाकर देखने की बात कही।

Rashifal 19 February 2023 : जॉब लगने वाली है, परिवार में खुशी का माहौल रहेगा

चौकीदार जब घर पहुंचा, तो उसने पाया कि घर का मेन दरवाजा खुला हुआ है। वहीं आर्यन के बेडरूम का दरवाजा बाहर से बंद है। चौकीदार ने कमरे का दरवाजा खोलकर आर्यन को जगाया। इसके बाद दोनों इशिका के कमरे में पहुंचे, तो देखा कि उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी है। वहीं जो दोस्त घर आया था, उसका कोई अता-पता नहीं था। साथ ही उनकी स्कूटी और भाई-बहन दोनों का मोबाइल भी गायब था। चौकीदार के फोन से बेटे ने तुरंत घटना की सूचना पिता को दी।

ये खबर भी पढ़े : दूल्हा-दुल्हन ने दनादन दागी गोलियां :- कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हुई धांय धांय फायरिंग, वीडियो

पिता ने सिटी कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी और वे तुरंत अपनी पत्नी के साथ कोरबा से जांजगीर-चांपा आने के लिए निकल गए। इधर डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजे। माता-पिता के आने के बाद शाम में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। भाई आर्यन और माता-पिता का बयान दर्ज किया जा रहा है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

वहीं आर्यन और इशिका का कौन सा दोस्त घर पर आया था, इसका खुलासा पुलिस नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वो कुछ भी कहने की स्थिति में होगी। मृत युवती के घर से महज 700 मीटर की दूरी पर जाकर डॉग स्क्वॉड की टीम भटक गई।

ये खबर भी पढ़े : दूल्हा-दुल्हन ने दनादन दागी गोलियां :- कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हुई धांय धांय फायरिंग, वीडियो

पुलिस ने बताया कि इशिका शर्मा यूट्यूब चैनल की एंकर होने के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती थी, साथ ही लॉ स्टूडेंट भी थी। वो जांजगीर-चांपा के टीसीएल कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रही थी। एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि हर एंगल पर जांच की जा रही है। पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की करने की बात एसपी ने कही है।

Pre wedding शूट पढ़ गया भरी ! दूल्हा-दुल्हन रेलवे ट्रेक पर लेट कर करवा रहे थे प्री वेडिंग शूट, तभी पुलिस ने जो किया जिंदगी भर रहेगा याद [VIDEO]

एंकर इशिका शर्मा की मौत : बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला पत्रकार की बेटी का शव, स्थिति देख पुलिस भी रह गई दंग , Anchor Ishika Sharma death : Journalist daughter dead body found in a closed room in suspicious condition

देखें Video ! अय्याश निकला विश्वविद्यालय का कर्मचारी, सहकर्मी महिला के साथ कर रहा था ये काम, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा
Back to top button
close