lockdown Breaking : कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान …. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें रहेंगी बंद, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Announcement of complete lockdown .... except essential services, all other shops will remain closed, the government here took a big decision

बीजिंग । दुनिया भर में कोरोना का प्रकोप कम हो गया है। लोगों की स्थिति अब पहले की तरह सामान्य हो गई है। लेकिन दूसरी ओर चीन में कोरोना ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है। एक बार फिर चीनी शहरों में कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिससे यहां की सरकार की चिंता बढ़ गई है। हालत को देखते हुए चीनी सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।
ये खबर भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में मचा हड़कंप : चॉकलेट खिलाऊंगी कहकर बच्चे को ले जा रही थी महिला, लोगों ने रोका तो बीच सड़क करने लगी अश्लील हरकत
मिली जानकारी के अनुसार, चीनी सरकार ने चीन के कुछ शहरों में दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है। आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि चीन में एक हफ्ते की छुट्टी के दौरान कोरोना के मामलों में तीन गुना की बढ़ोतरी देखी गई है। जिसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शांक्सी प्रांत के फेनयांग शहर में सोमवार को लॉकडाउन लगा दिया गया। बताया जा रहा है कि यहां कोरोना की अधिक मरीज मिली है।
ये खबर भी पढ़े : लॉकडाउन जैसे हाल : छत्तीसगढ़ इस जिले में आज पूरी तरह से बंद रहेगी सभी दुकानें, इस वजह से आदिवासी समाज कर रहे प्रदर्शन, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
आपको बता दें कि, राजधानी होहोट में पिछले 12 दिनों में दो हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। जिसके चलते मंगलवार से बाहरी वाहनों और यात्रियों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। कम्युनिस्ट पार्टी कोविड के मामलों में वृद्धि को लेकर विशेष तौर पर चिंतित है क्योंकि आगामी रविवार से, पांच साल में एक बार होने जा रही पार्टी कांग्रेस के लिए राष्ट्र की सकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश धूमिल होती दिखाई पड़ रही है।