रायपुर पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान
Arvind Kejariwal and Bhagwant Mann in Raipur

Arvind Kejariwal in Raipur : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित जोरा मैदान में पहुंच चुके है। आज वे विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी बिगुल बजाने वाले हैं। इस दौरान गोपाल राय ने बड़ा बयान देते हुए कहा- छत्तीसगढ़ को आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी बहुत आवश्यक है।
ये खबर जरूर पढ़े :बीजेपी पूर्व मंत्री संजय पाठक के बेटे ने तलवार से काटा केक, गरमाई सियासत, हाईवे पर हुई बर्थडे पार्टी
झूठे वादे करने के लिए नही आए छत्तीसगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि मीडिया वालों की हिम्मत की दाद देता हूं, जो सरकार की चिंता किए बिना ही वे यहां आए। छत्तीसगढ़ में हम किसी भी तरह का कोई हिम्मत दिखाने या कोई झूठे वादे करने के लिए नही आए है।
ये खबर जरूर पढ़े :अरूण साव का बड़ा बयान, प्रदेश में बनी BJP की सरकार तो सबको मिलेगा पक्का मकान, सरकार पर साधा निशाना
आगे भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी बनाया है। इन 11 साल में 2 राज्यों में सरकार बनी है। 11 साल में गुजरात में 5 एमएलए है। आपके और आपकी बच्चों की किस्मत बदलने का बटन है ईवीएम का बटन। एक बार आप बटन बदल कर देख लीजिए छत्तीसगढ़ की किस्मत ही बदल जाएगी।
सीएम बघेल ने कैसा तंज
इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली -पंजाब के दोनों मुख्यमंत्रियों पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले बार भी चुनाव लड़े थे। तब सभी लोगों की जमानत जब्त हुई थी। चुनाव नजदीक है, बहुत सारे दल के लोग छत्तीसगढ़ आएंगे।
रायपुर पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान Arvind Kejariwal and Bhagwant Mann in Raipur