एक्सक्लूसिवदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Atal Pension Yojana Benefits: मजदूरों को हर महीने 5000 रुपए देगी सरकार, आज ही खुलवाएं खाता

Atal Pension Yojana Benefits

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Atal Pension Yojana Benefits नई दिल्ली: Atal Pension Yojana Benefits केंद्र एवं राज्य की सरकार देश की जनता को आर्थिक फायदा पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं में से एक अटल पेंशन योजना है, जिसके तहत लोगों को अंशदान दिया जाता है। वहीं, सरकार ने हाल ही में अटल पेंशन योजना में कुछ बदलाव किए हैं।

इन बदलावों के तहत 1 अक्‍टूबर से हुए बदलाव के तहत इनकम टैक्‍स र‍िटर्न फाइल करने वाला कोई भी व्‍यक्‍त‍ि अटल पेंशन योजना में अंशदान नहीं कर सकता। पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की तरफ से से भी इस संबंध में वित्त मंत्रालय से सिफारिश की गई थी। अब सरकार की तरफ से भी इस पर जवाब आ गया है।

“ वन नेशन वन राशन कार्ड “ योजना से राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न मिलने की सूचना अब एसएमएस से मिलेगी

Atal Pension Yojana Benefitsसरकार की तरफ से द‍िए गए जवाब में ऐसे क‍िसी भी प्‍लान को खार‍िज कर द‍िया गया है, ज‍िसे अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन की राश‍ि को बढ़ाये जाने का प्रस्‍ताव हो। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड (Bhagwat Karad) ने कहा है कि अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन राश‍ि में क‍िसी प्रकार का इजाफा नहीं क‍िया गया है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में भागवत कराड (Bhagwat Karad) ने कहा क‍ि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन राश‍ि को नहीं बढ़ाने का न‍िर्णय ल‍िया है।

7 करोड़ 48 लाख रूपए का भुगतान आज : मुख्यमंत्री 20 जुलाई को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 7 करोड़ 48 लाख रूपए का करेंगे भुगतान

Atal Pension Yojana Benefitsभागवत कराड ने बताया क‍ि यद‍ि सरकार की तरफ से पेंशन की राश‍ि बढ़ाई जाती है तो इसका सीधा असर खाताधारकों पर होगा। उन्‍होंने कहा क‍ि पेंशन की राश‍ि बढ़ाने से अकाउंट होल्डर्स की तरफ से क‍िये जाने वाले निवेश की किस्त भी बढ़ जाएगी। ऐसे में उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। आपको बता दें अटल पेंशन योजना के तहत पांच स्लैब PFRDA की तरफ से APY में सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने के मद्देनजर पेंशन बढ़ाए जाने के संबंध में प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया था।

BREAKING NEWS : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मार्च 2021 तक कोई नई योजना शुरू नहीं होगी

Atal Pension Yojana Benefitsआपको बता दें सरकार ने इस योजना को असंगठ‍ित क्षेत्र में काम करने वाले कामगरों के ल‍िए शुरू क‍िया था। अभी योजना में इनवेस्‍ट करने के ल‍िए 1,000 से लेकर 5,000 रुपये तक के 5 पेंशन स्लैब होते हैं। इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की मांग की जा रही है

Atal Pension Yojanaहालांकि, सरकार की तरफ से ऐसे किसी भी कदम को उठाने से इनकार कर दिया गया है। नियमानुसार 18 साल से 40 साल की उम्र का कोई भी व्‍यक्‍त‍ि (इनकम टैक्सपेयर्स को छोड़कर) सरकार की इस पेंशन योजना से जुड़कर 60 साल की उम्र के बाद 1000 से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन हर महीने ले सकता है।

Atal Pension Yojana Benefits: मजदूरों को हर महीने 5000 रुपए देगी सरकार, आज ही खुलवाएं खाता

Back to top button
close