आथिया शेट्टी – KL राहुल की शादी : 3 दिन चलेगा जश्न, शादी में मेहमान बनकर पहुंचेंगे बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई बड़े स्टार्स…. वेडिंग डिटेल्स आई सामने….
Athiya Shetty - KL Rahul wedding: celebration for 3 days, many big stars of Bollywood and cricket world will arrive as guests in the wedding

बॉलीवुड में वेडिंग सीजन की शुरुआत होने वाली है. अब खबरें तो ऐसी ही आ रही हैं. क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की खबरों पर फाइनली मुहर लगती सी दिखाई दे रही है. इंडिया टुडे के पास एक्सक्लुसिव इन्फॉर्मेशन है कि आथिया, केएल राहुल की शादी का जश्न तीन दिन चलने वाला है. शादी इसी साल 23 जनवरी को ही होगी. शादी की सारी रस्में तीन दिन तक चलेंगी. हालांकि फैमिली में से किसी ने अभी तक कोई जानकारी ऑफिशियल नहीं की है, लेकिन सोर्स की मानें तो शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर होगी.
लोकप्रिय ख़बरें – शाहरुख खान “गे” है ! शाहरुख खान के इस इंटरव्यू से इंडस्ट्री में मचा हड़कंप , जानिए, खान ने क्या दिया था जवाब
तीन दिन तक चलेगा फंक्शन
बधाई हो बधाई! साल की सबसे मच-अवेटेड शादी की तारीख अब फाइनली आ ही गई है. नए साल की शुरुआत के साथ ही अथिया और केएल राहुल के रिश्ते को नया नाम मिलने की भी बात पक्की हो गई है. जी हां, दोनों फाइनली शादी करने वाले हैं. पिछले काफी समय से चर्चा थी कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लेकिन परिवार में से कोई भी इस पर कोई भी कुछ कहने को तैयारी नहीं है. पर अब इन सभी अटकलों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है. क्योंकि मिली जानकारी के मुताबिक अथिया और केएल राहुल 23 जनवरी को शादी करने वाले हैं.
फंक्शन तीन दिन तक चलेगा. 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच शादी की सभी रस्में निभाई जाएंगी. तीन दिन के इस इवेंट में 21-22 को हल्दी-मेहंदी और संगीत का फंक्शन सेलिब्रेट किया जाएगा. वहीं 23 जनवरी को अथिया और राहुल सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. खबरों की मानें तो ये सभी रस्में सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंग्ले पर निभाई जाएंगी.
लोकप्रिय ख़बरें – VIDEO – EX हसबैंड अरबाज खान के साथ स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, फैंस बोले- ‘इस रिश्ते को क्या नाम दें’
गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन
अथिया और केएल राहुल परिवार और करीबियों की मौजूदगी में एक दूसरे के साथ सात जन्म तक साथ रहने की कसमें खाएंगे. बताया जा रहा है कि शादी की तैयारियां शुरू भी हो चुकी हैं. इस खुशी की खबर से दोनों परिवारों में जबरदस्त एक्साइटमेंट का माहौल है. गेस्ट लिस्ट भी तैयार की जा रही है. इसमें बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों के शामिल होने के आसार हैं. कपल की गेस्ट लिस्ट में सलमान खान, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े सेलिब्रिटी शामिल हैं.
भाई के प्रीमियर पर दिखे साथ
2021 में भाई की फिल्म तड़प के प्रीमियर के दौरान अथिया और केएल राहुल का रिश्ता ऑफिशियल हुआ था. अथिया ने प्रीमियर पर केएल राहुल संग एंट्री ली थी. इस दौरान हर किसी की निगाहें इन पर टिक कर रह गईं थी. फैंस को ये अंदाजा लगाते देर नहीं लगी कि अथिया और केएल राहुल एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखते हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बाद अब केएल राहुल-अथिया की वेडिंग देखने के लिये फैंस बेकरार बैठे हैं. बॉलीवुड और क्रिकेट की इस जोड़ी की वेडिंग में आप शामिल होने के लिये एक्साइटेड हैं या नहीं?
आथिया शेट्टी – KL राहुल की शादी : 3 दिन चलेगा जश्न, शादी में मेहमान बनकर पहुंचेंगे बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई बड़े स्टार्स…. वेडिंग डिटेल्स आई सामने…. Athiya Shetty – KL Rahul wedding: celebration for 3 days, many big stars of Bollywood and cricket world will arrive as guests in the wedding