राजधानी में ऑटो-टैक्सी हुआ महंगा , कहीं भी जाइए देना होगा कम से कम 30 रुपए
Delhi Auto Taxi Fare Hike: दिल्ली में अब ऑटो और टैक्सी से सफर करना महंगा हो जाएगा. सीएनजी कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद केजरीवाल सराकर ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया.

Delhi New Auto Taxi Fare Rate Chart : दिल्ली में ऑटो और टैक्सी से सफर अब मंहगा हो गया है. दिल्ली की केजरीवाल सरकारा ने ऑटो-टैक्सी किराये की नई दरों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. नई दर के बाद अब ऑटो का मीटर 25 रुपये के बजाय 30 रुपये और उसके बाद प्रति किमी का किराया 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये से होगा.
Delhi government notifies new rates of auto-taxi fare, Auto meter will now be down from Rs 30 instead of Rs 25 and after that the fare per km will be Rs 11 instead of Rs 9.5.
— ANI (@ANI) January 11, 2023
वहीं, दूसरी तरफ यात्रियों को अब नॉन एसी टैक्सी के लिए न्यूनतम किराया 40 रुपये के बाद हर किलोमीटर के लिए 17 रुपये प्रति किलोमीटर देना पड़ेगा. पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था. वहीं, AC टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.
Passengers will now have to pay Rs 17 per kilometre for non-AC taxis after a minimum fare of Rs 40. Earlier this fee was Rs 14 per kilometre. While the AC taxi fare has been increased from Rs 16 per km to Rs 20 per km.
— ANI (@ANI) January 11, 2023
यहां देखें ऑटो का नया किराया (Delhi New Auto fare)
- ऑटो का किराया अब 25 रुपये के बजाय 30 रुपये से शुरू होगा.
- इसके बाद हर किलोमीटर के लिए 9.5 के बजाय 11 रुपये देने पड़ेंगे.
यहां देखें टैक्सी का नया किराया (Delhi New Taxi fare)
- नॉन AC टैक्सी के लिए 40 के बाद अब हर किलोमीटर के लिए 17 रुपये देने पड़ेंगे.
- नॉन AC टैक्सी के हर किलोमीटर के लिए पहले 14 रुपये देने पड़ते थे.
- AC टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.
ALSO READ : प्रेमिका को प्यार की दर्दनाक सजा….देखें PHOTO … प्रेमिका की 20 फीट नीचे दफनाई लाश : गिरफ्तार प्रेमी ने कहा- रोज रात उसका भूत डराता था
LG के पास भेजी थी फाइल
इससे पहले हाल ही में केजरीवाल सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में संशोधित ऑटोरिक्शा (Delhi Auto Fare) और टैक्सी किराये (Delhi Taxi Fare) की अधिसूचना की फाइल LG वीके सक्सेना को भेजी थी. राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी (Delhi CNG Price) की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर गठित एक समिति की सिफारिश पर दिल्ली सरकार ने बीते साल अक्टूबर में किराये में बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी.
CNG की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद फैसला
इससे पहले ऑटोरिक्शा के किराये में आखिरी संशोधन 2020 में हुआ था, जबकि टैक्सी के लिए जिसमें काली-पीली टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी शामिल हैं, यह 9 साल पहले 2013 में हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में CNG की कीमतों में 7 मार्च से अब तक 14 किस्तों में रिकॉर्ड 22.60 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है. ऐसा प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हुआ है.
दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम है. एक आंकड़े के अनुसार, अप्रैल 2021 से सीएनजी की कीमतों में 35.21 रुपये प्रति किलोग्राम या 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. एक अप्रैल 2021 को सीएनजी की कीमत 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम थी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को किराये में बढ़ोतरी के मुद्दे पर ऑटोरिक्शा और टैक्सी संघों और यूनियनों से कई आवेदन मिले थे.
राजधानी में ऑटो-टैक्सी हुआ महंगा , कहीं भी जाइए देना होगा कम से कम 30 रुपए
new price Auto-taxi became expensive in the capital, go anywhere you have to pay at least Rs 30
Auto-taxi new price , Delhi New Auto Taxi Fare Rate Chart , go anywhere you have to pay at least Rs 30
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक