एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
बंद बंद बंद : सियासी घमासान के बीच पूर्ण शराबबंदी का ऐलान, यहां ग्रमीणों ने सर्व सहमति से लिया बड़ा फैसला
Bandh Bandh: Amidst political turmoil, complete liquor ban was announced, here the villagers took a big decision with unanimous consent

कवर्धाः जिले के पंडरिया के कंझेटा गांव के ग्रामीणों ने अपने गांव में पूर्ण शराबबंदी करने का फैसला लेकर जिले और प्रदेशवासियों के लिए मॉडल पेश किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सर्व सहमति से पूरी तरह से शराबबंदी लागू की है। गांव में कोई शराब बेचते या पीते पकड़े जाता है, तो अर्थदंड का कड़ा नियम भी बनाया है।बता दें कि चुनाव के समय राजनीतिक दल शराबबंदी के दावे करते रहे हैं, छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर लगातार मांग उठती रही है, जिसके तहत राज्य सरकार ने समिति भी गठित की है, हालांकि अभी तक शराबबंदी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ बड़ा झटका : एक और नेता ने थामा बीजेपी का दामन, कहा- पार्टी छोड़कर गलती की थी..