बंद बंद बंद : इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद, जनता के हित में यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद

इंटरनेट और SMS बंद…. पंजाब। गृह मामलों और न्याय विभाग, पंजाब सरकार ने बताया, जनता के हित में पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करने के साथ सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 20 मार्च तक निलंबित कर दी गयी हैं। अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस एक्शन में है।’
इंटरनेट और SMS बंद….वहीं खालिस्तानी समर्थक वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मां की हत्या कर मार्बल कटर से शरीर के 5 टुकड़े करने की आरोपी 23 वर्षीय रिंपल जैन अब भी पुलिस हिरासत में है। इस मामले में पुलिस ने 6 अन्य लोगों से भी पूछताछ की है।
पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 20 मार्च (12:00 घंटे) तक निलंबित रहेंगी: गृह मामला और न्याय विभाग, पंजाब सरकार pic.twitter.com/HmQKyB4dyE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
इंटरनेट और SMS बंद