अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Bemetara Violence ब्रेकिंग – बिरनपुर के पास पिता-पुत्र के शव मिले : CM ने परिजनों को 10 लाख रुपए और सरकारी नौकरी दी

Dead bodies of father and son near Biranpur

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bemetara Violence ब्रेकिंग – बेमेतरा के बिरनपुर से लगे हुए कोरवाय गांव में पिता-पुत्र के शव मिले हैं। इनके सिर पर चोट के निशान है, लिहाजा माना जा रहा है कि यह हत्या का मामला है। वहीं CM भूपेश बघेल ने हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है, साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने ये फैसला लिया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू और अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रशासकीय जांच के निर्देश दिए, जो एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके साथ ही CM ने प्रदेशवासियों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील भी की है।

Bemetara violence: छत्तीसगढ़ BJP अध्यक्ष अरुण साव गिरफ्तार, बेमेतरा हिंसक घटना में युवक की हत्या... मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे बिरनपुर

घटनास्थल से 7 किलोमीटर दूर मिले दो और शव

इस इलाके में पिछले तीन दिन से दो समुदायों के बीच तनाव चल रहा है। इसके बाद पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है। गांवों में आना-जाना रोक दिया गया है और गली-गली में बैरिकेडिंग है। शनिवार को 2 समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में जहां 23 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या हुई, वहीं से 7 किलोमीटर की दूरी पर दो और शव बरामद किए गए हैं। दोनों बाप-बेटे हैं।

SP इंदिरा कल्याण ऐलसेला ने इसकी पुष्टि कर दी है। मामला साजा थाना क्षेत्र का है। एसपी ने दोनों की हत्या की आशंका जताई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बेमेतरा भेजा गया है। इधर मंगलवार को भी गांव में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 10 किलोमीटर के रेंज में पुलिस जवान तैनात हैं।

छत्तीसगढ़ बंद: दुकान-बाजार सब बंद, अधिकांश जगह स्कूल कॉलेज भी बंद..सुबह से दिख रहा बंद का असर ...

बकरी चराने के लिए जंगल गए थे दोनों

बिरनपुर में तनाव के माहौल के बाद पुलिस ने दो दिन से लोगों को बाहर निकलने से मना किया था। पुलिस ने गांव की बाहर की तरफ रहने वालों को भी गांव में ही बुला लिया था और उन्हें एक साथ रखा था। लेकिन इसके बावजूद 55 साल का रहीम और उसका 35 साल का बेटा ईदुल मोहम्मद बकरी चराने जंगल की ओर चले गए थे। वहां उनकी हत्या हुई है।

बिरनपुर गांव में 1000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। गांव की गलियों में भी आज बैरिकेडिंग कर दी गई है। एक-एक गली में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। भास्कर संवाददाता सुजीत शर्मा घटना स्थल से पल-पल की रिपोर्ट दे रहे हैं। 5 जिलों यानि बेमेतरा, दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव और कवर्धा के पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं। बिलासपुर के एडिशनल एसपी राहुल देव भी बेमेतरा में मौजूद हैं।

छत्तीसगढ़ बंद: दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे शहर की सभी दुकानें, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Bemetara Violence ब्रेकिंग – बिरनपुर के पास पिता-पुत्र के शव मिले : CM ने परिजनों को 10 लाख रुपए और सरकारी नौकरी दी


Back to top button
x