Bemetara Violence News: CG जिलों में अलर्ट जारी…कई सीमाएं की गईं सील , सोशल मीडिया पर बढ़ी निगरानी..एक्शन में कलेक्टर-SP…
Bemetara Violence News

Bemetara Violence News : कवर्धा। बिरनपुर की घटना के बाद कवर्धा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है, यहां जिले की सीमाओं को सील कर चौंकसी बढ़ाई गई है। बेमेतरा जिले से सटे 12 गांवों में सुरक्षाबल की तैनाती की गई है। इसे लेकर कलेक्टर-एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता ली है और सोशल मीडिया में संवेदनशील, भ्रामक पोस्ट करने से बचने की अपील की है। साथ ही कहा है कि भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
रायपुर में भी जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर (District administration on alert mode in Raipur as well)
Bemetara Violence News : इधर रायपुर जिले में भी बेमेतरा की घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर ने SSP समेत प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली है। बैठक में ADM, SDM, CSP और DSP स्तर के अधिकारी शामिल हुए। उन्हे व्हाट्सएप ग्रुप समेत सोशल मीडिया पर निगरानी के निर्देश दिए हैं।
भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस की मॉनिटरिंग टीम सोशल मीडिया पर नजर रखेगी। पूरे बल के साथ पेट्रोलिंग के निर्देश भी दिए गए हैं। जमावड़ा या अड्डेबाजी करने वालों को भी समझाइश के निर्देश दिए हैं। फेक न्यूज, आप्पतिजनक वीडियो शेयर करना भी भारी पड़ेगा।
CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान Big statement of CM Bhupesh Baghel
Bemetara Violence News बता दें कि इसके पहले बिरनपुर घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी कुंठित हो चुकी है, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। बीजेपी की कोशिश शांत प्रदेश में अशांति और नफरत फैलाने की है। सीएम ने कह कि हमारी तरफ से शांति स्थापना की कोशिश रही है।
वहीं भाजपा के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर सीएम ने कहा कि कुंठित व्यक्ति से अब उम्मीद नहीं कर सकते। कभी अफगानिस्तान कभी पाकिस्तान पता नहीं क्या—क्या बोल रहे हैं। घटना घटी और तत्काल आरोपी पकड़े गए, बीजेपी वाले आग लगाने का काम करते हैं। धर्म विभाजन करके राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं।
CG जिलों में अलर्ट जारी…कई सीमाएं की गईं सील , सोशल मीडिया पर बढ़ी निगरानी..एक्शन में कलेक्टर-SP…