अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Bemetara Violence News: बिरनपुर घटना का ताजा अपडेट, परिवार के 6 लोगों के गायब होने की चर्चा की पड़ताल जारी, गांव में किसी के आने जाने पर बैन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bemetara Violence News : Bemetara violence : बेमेतरा। बेमेतरा के बिरनपुर गांव में बाहरी लोगों का आना प्रतिबंधित कर दिया गया है, साथ ही गांव के लोग भी बाहर नहीं जा सकेंगे।पूरे गांव को बांस बल्ली और टिन से घेरा गया है, आपातकाल के लिए गांव में मेडिकल टीम मौजूद है, खेत और नहर की तरफ से पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

Bemetara Violence ब्रेकिंग - बिरनपुर के पास पिता-पुत्र के शव मिले : CM ने परिजनों को 10 लाख रुपए और सरकारी नौकरी दी

इसी बीच बिरनपुर गांव के सरपंच जेठूराम साहू का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बाहर के लोग गांव के मामले में दखल न दें। बाहरी लोगों को गांव में अशांति और भगदड़ नहीं करनी चाहिए। गांव में शांति व्यवस्था के लिए लोगों से सहयोग का निवेदन किया गया है, गांव में दो बच्चों के झगड़े के बाद उपजे हालात के बीच दोनों पक्षों के बीच शांति और सुलह की कोशिशें जारी हैं।

Bemetara Violence News: CG जिलों में अलर्ट जारी...कई सीमाएं की गईं सील , सोशल मीडिया पर बढ़ी निगरानी..एक्शन में कलेक्टर-SP...

Bemetara Violence News वहीं बिरनपुर गांव में पुलिस और प्रशासन ने सर्चिंग तेज कर दी है, 1 परिवार के 6 लोगों के गायब होने की अफवाह की पड़ताल की जा रही है। वोटर लिस्ट लेकर पुलिस घर-घर जा रही है, और वोटर लिस्ट के जरिए परिवार के सदस्यों का मिलान किया जा रहा है। अभी तक वोटर लिस्ट के सभी लोग गांव में ही मिले हैं। वहीं 2 लोगों के लोहारा में होने की जानकारी मिली है।

RAIPUR में CORONA ब्लास्ट : आज राजधानी समेत इन जिलो में सबसे ज्यादा मिले नए मरीज , स्वस्थ विभाग में मचा हड़कंप …

Bemetara Violence News बता दें कि बिरनपुर से 15 KM पहले भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिले में 13 कंपनियों के फोर्स लगाया गया है, पूरे जिले में धारा 144 प्रभावशील है, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान भी कर दिया गया है।। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस उपद्रवियों की पहचान करेगी, जिले में धरना प्रदर्शन और भीड़ इक्कठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Bemetara Violence News : बिरनपुर घटना का ताजा अपडेट, परिवार के 6 लोगों के गायब होने की चर्चा की पड़ताल जारी, गांव में किसी के आने जाने पर बैन


Back to top button
x