एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh में बड़ा हादसा, काम करके ईंट भट्ठे के ऊपर सो गए, फिर उठे ही नहीं, एक की हालत गंभीर …

Chhattisgarh में बड़ा हादसा, काम करके ईंट भट्ठे के ऊपर सो गए, फिर उठे ही नहीं, एक की हालत गंभीर ...

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद के गढ़फुलझर में मंगलवार रात ईंट भट्ठे के धुएं से 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है, उसका इलाज बसना सामुदायिक केंद्र में चल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमिकों की मौत पर दुख जताया है। बसना थाना क्षेत्र की पूरी घटना है।

ग्रामीणों ने बताया, कुंज बिहारी पांडे का ईंट भट्ठा है। कुंज बिहारी माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चंदशेखर पांडे के छोटे भाई हैं। उन्होंने श्रमिकों से ईंट बनवाकर उसे पकाने के लिए ठेका दिया हुआ था। यहां 6 श्रमिक गंगा राम बिसी (55 वर्ष), दशरथ बिसी (30 वर्ष), सोना चंद भोई (40 वर्ष), वरुण बरिहा (24 वर्ष), जनक राम बरिहा (35 वर्ष) और मनोहर बिसी (30 वर्ष) काम कर रहे थे। रात 12 बजे तक ईंट भट्ठे में काम चल रहा था।

ALSO READ – खुद को डॉक्टर बताकर नर्स को फंसाया : शादी डाट कॉम के जरिए दिया शादी का झांसा, फिर कई सालों करता रहा दुष्कर्म, पढ़िए पूरी खबर…

इसके बाद सभी श्रमिक शराब पीकर भट्ठी के ऊपर लेट गए। ईंट भट्ठे से निकलने वाले धुएं से सभी बेहोश हो गए। बुधवार सुबह 5 बजे एक ग्रामीण ने जब ईंट भट्ठे से धुआं निकलते देखा, तो उसके ऊपर सो रहे लोगों को आवाज लगाई। आवाज लगाने पर भी किसी ने कोई उत्तर नहीं दिया, तब जाकर उसने बाकी लोगों को बुलाया और बसना थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 5 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक श्रमिक मनोहर बिसी (30 वर्ष) की हालत गंभीर है, जिसका इलाज चल रहा है। मृतकों में पिता गंगा राम बिसी (55 वर्ष) और उसका एक बेटा दशरथ बिसी भी शामिल हैं। घटना रात 12 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने कहा कि सभी मजदूरों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

ACCIDENT: दो कारों के बीच जोरदार टक्कर ,कांप उठी देखने वालों की रूह, दोनों गाड़ियों के उड़े परखच्चे...

ALSO READ – ED की ताबड़तोड़ छापेमारी : पूर्व CM और उनकी बेटियों के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया अफसोस

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 श्रमिकों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने और गंभीर रूप से घायल एक श्रमिक को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

बलरामपुर में ऐसी ही घटना पिछले महीने हुई थी

पिछले महीने फरवरी में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां ईंट-भट्ठे के ऊपर सो रहे 3 लोगों की एक साथ मौत हो गई थी। गणेशमोड़ चौकी इलाके में स्थित ईंट भट्ठे के ऊपर तीनों मजदूर सो गए थे, जहां धुएं के कारण दम घुटने से इनकी मौत हो गई थी।

ALSO READ – ASI की हत्या-खून से लथपथ मिली लाश : धारदार हथियार से गले पर किया गया वार, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर मौजूद

बलरामपुर एएसपी सुशील नायक ने बताया था कि तीनों शराब के नशे में धुत सोए पड़े थे, इसलिए ये खुद को बचा भी नहीं सके। मृतकों के नाम राजदेव चेरवा, बनवा चेरवा (40 वर्ष) और छोटू चेरवा (20 वर्ष) थे।

CG ROAD ACCIDENT : बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, चालक सहित 20 यात्री घायल

Chhattisgarh में बड़ा हादसा, काम करके ईंट भट्ठे के ऊपर सो गए, फिर उठे ही नहीं, एक की हालत गंभीर …

Back to top button
close