अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई : राजस्व विभाग की टीम ने की कार्रवाई : बिना डिग्री डॉक्टर कर रहा था मरीजों का इलाज, सील

Big action on doctor: Revenue department team took action: Doctor was treating patients without degree, sealed

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिले में संचालित अवैध पैथोलैब व क्लीनिक पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को जांजगीर और पेंड्री में अवैध रूप से संचालित पैथोलैब कलेक्शन सेंटर एवं क्लीनिक में छापा मार कार्रवाई की और दोनों को सील कर दिया गया है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 22 में श्री राम मेडिकल स्टोर के पीछे पैथोलैब कलेक्शन सेंटर एवं क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था।

बिना किसी डिग्री के मरीजों का इलाज एवं जांच राधेश्याम साहू पिता श्रीराम साहू द्वारा किया जा रहा था। संयुक्त टीम द्वारा राधेश्याम साहू से पैथोलैब एवं क्लीनिक का वैध दस्तावेज दिखाने की मांग की गई। राधेश्याम साहू द्वारा किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर क्लीनिक एवं पैथोलैब को सील किया गया। इसी प्रकार ग्राम पेंड्री में पेट्रोल पंप के सामने सतीश तिवारी पिता आरबी तिवारी द्वारा तिवारी क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था।

संयुक्त टीम द्वारा नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन एवं क्लीनिक संचालन संबंधी आवश्यक दस्तावेज मांगने पर संचालक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका। बिना वैध दस्तावेज के क्लीनिक को अवैध तरीके से संचालन करना पाया गया। जिस पर छत्तीसगढ़ नर्सिंग होम एक्ट के तहत अवैध नर्सिंग होम क्लीनिक को सील किया गया। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार जांजगीर प्रशांत पटेल, नवागढ़ बीएमओ नरेश साहू, बीपीएम विजय निर्मलकर, हीरालाल साहू, योगेश तिवारी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ के इस दिग्गज नेता को बनाया गया यहां का नया राज्यपाल

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : ऐसे हालत में मिली नर्स, निजी अस्पताल में करती थी काम

डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई : राजस्व विभाग की टीम ने की कार्रवाई : बिना डिग्री डॉक्टर कर रहा था मरीजों का इलाज, सील Big action on doctor: Revenue department team took action: Doctor was treating patients without degree, sealed

Back to top button
close