विधायक को बड़ा झटका! राजनीति ब्रेकिंग: पत्नी इस पार्टी में होगी शामिल, लोकसभा की तैयारी, इस दिन है ज्वाइनिंग
विधायक को बड़ा झटका !

विधायक को बड़ा झटका ! MLA Umesh Kumar खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करने वाली है। हरिद्वार के एक होटल में बडा कार्यक्रम रखा गया है। इसमें बसपा के बडे नेताओं की मौजूदगी में सोनिया कुमार शर्मा की ज्वाइनिंग कराई जाएगी। ये कार्यक्रम 29 अप्रैल को होना है।
हालांकि विधायक उमेश कुमार इसमें कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहेंगे और पर्दे के पीछे से ही सब कुछ मैनेज करेंगे। वहीं सोनिया शर्मा के ज्वाइनिंग को हरिद्वार लोकसभा की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन अभी उन्होंने क्या कुछ कहा और बसपा के विधायक उनकी एंट्री को किस तरह देखते हैं.. आगे पढिए। MLA Umesh Kumar
बसपा के विधायकों ने क्या कहा MLA Umesh Kumar
विधायक को बड़ा झटका ! बसपा के कद्दावर नेता और लक्सर से विधायक हाजी शहजाद ने कहा कि उमेश शर्मा की धर्मपत्नी सोनिया शर्मा बसपा में ज्वाइन कर रही है या नहीं मुझे इस बात की कोई जानकारी नही है। जो पार्टी के प्रमुख हैं वो ही इस बारे में बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम पार्टी के सिपाही है और पार्टी में जो भी आएगा उसका स्वागत करेंगे। वहीं मंगलौर से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी ने कहा कि पार्टी का कुनबा बढेगा तो इससे पार्टी मजबूत होगी।
क्या बोली सोनिया शर्मा MLA Umesh Kumar
पहाड परिवर्तन समिति की अध्यक्ष और वरिष्ठ समाज सेविका सोनिया शर्मा का कहना है कि हम पहले से ही शोषित और वंचितों की आवाज बुलंद करते आ रहे हैं। जहां भी युवाओं, महिलाओं और शोषितों की आवाज उठाने का मौका मिलता है, हम उठाते हैं। उन्होंने कहा कि हम जिस वर्ग की बात करते आ रहे हैं, बसपा भी उसी वर्ग की बात को रखती है और उनके लिए संघर्ष कर रही है।
इसलिए मैं बसपा में जाकर मजबूती से शोषितों, वंचितों, युवाओं महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों और कमजारों की आवाज बनने का प्रयास करूंगी। हालांकि लोकसभा लडने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी पार्टी को मजबूती देना ही एक मात्र मकसद है। पार्टी ने अगर मौका दिया और बहन मायावती जी का आशीर्वाद मिला तो बहनजी के निर्देश का पालन किया जाएगा। लेकिन चुनाव लडने से ज्यादा मुख्य मकसद है गरीबों की आवाज को मजबूती देना।
विधायक को बड़ा झटका! राजनीति ब्रेकिंग: पत्नी इस पार्टी में होगी शामिल, लोकसभा की तैयारी, इस दिन है ज्वाइनिंग