अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य
छत्तीसगढ़ गाय की हत्या करने का बड़ा मामला : गाय का कत्ल कर बेच रहा था मांस, प्रशासन ने की कार्रवाई
meat was selling by killing the cow in chhattisgarh

मनेंद्रगढ़ : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले से गाय की हत्या करने का बड़ा मामला सामने आ रहा है। जहां पर आरोपी ने गाय की हत्या कर मांस बेचने का काम कर रहा था। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। गौ हत्या को लेकर जिले के तहसीलदार ने आरोपी के घर गिराने के आदेश दिए है।
ये खबर भी पढ़े : RAIPUR BREAKING : भीषण सड़क हादसा …. एम्स के अधिकारी की मौत, 14 अन्य घायल …..ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया बस की रफ्तार…..
इसके साथ ही आपको बता दें कि आरोपी ने रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना है। जिसको लेकर तहसीलदार ने रेलवे विभाग को प्रतिवेदन भेजा है। बता दे कि आरोपी का ये घर मनेंद्रगढ़ जिले के वार्ड क्रमांक 4 में बना है। जिसके जांच के भी आदेश जारी किये गए है।