दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना रिकवरी रेट में सुधार हुई है, नए मरीजों की अपेक्षा अब स्वास्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं, संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन का निर्देश जारी किया है। सरकार की ओर से निर्देश जारी होने के बाद सभी जिलों के कलेक्टरों ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में दुर्ग जिला प्रशासन ने भी लॉकडाउन बढ़ा दिया है।
बता दें कि इससे पहले आज रायपुर, कोरबा, कांकेर, जांजगीर, बेमेतरा, बलौदाबाजार, अंबिकापुर, धमतरी में भी लॉकडपाउन बढ़ाया जा चुका हैं।मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिला प्रशासन ने लॉकडाउन 31 मई रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है। इस दौरान जिले में ठेले गुमटियों का संचालन रहेगा पूर्णत: बंद रहेगा और होटल-रेस्टोरेंट से रात 9 बजे तक ही डिलीवरी हो सकेगी। वहीं, दुकानें ऑड-ईवन फार्मूले के आधार पर खुलेंगी। इस संबंध में कलेक्टर नरेंद्र भूरे ने आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ लॉकडाउन अपडेट : प्रदेश में अभी तक 8 जिले में बढ़ा है लॉकडाउन, क्या है पाबंदिया,अपने घरों से निकलने से पहले पढ़ लें लॉकडाउन वाले 8 जिलों की गाइडलाइन
{
"slotId": "7156524380",
"unitType": "responsive",
"pubId": "pub-5486858129702143",
"resize": "auto"
}
वहीं, प्रशासन ने सभी सुपर मार्केट / सुपर बाजार, सब्जी बाजार, मॉल, शो-रुम, मैरिज हॉल, स्विमिंग पूल, क्लब, सिनेमा हॉल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, जिम तथा अन्य सार्वजनिक स्थल बंद रहेगे। जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शराब दुकाने एवं बार बंद रहेगे किन्तु ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी।।