रायपुर में बड़ी डकैती…..डकैतों ने व्यापारी के परिवार को बनाया बंधक, फिर ले उड़े कैश समेत लाखों के जेवर
Big robbery in Raipur..... The dacoits took the businessman's family hostage, then took away lakhs of jewelery including cash

रायपुर। राजधानी रायपुर मे बीते रविवार डकैतों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। करीब आधा दर्जन हथियारबंद डकैतों ने व्यापारी और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर 10 लाख से ज्यादा के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार देर रात 3 से 4 बजे की है। यहाँ साईं वाटिका (Sai Vatika) में दिनेश कुमार साहू का मकान है। रविवार की रात सभी खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे।
READ MORE युवती से सेक्स करना चाहता था MBA का स्टूडेंट..नहीं मानी तो हस्तमैथुन करते खुद का भेजा Video
तभी तड़के रात छह से सात बदमाश उनके घर चोरी करने पहुंचे थे। चोरों की आहट सुन दिनेश और उसकी पत्नी उठी तो आरोपी अपने हाथ मे डंडे और धारदार हथियार रखे हुए थे। आरोपियों के पास हथियार देखकर पति पत्नी डर गए, जिसके बाद डकैतों ने दोनों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। ज़के बाद कमरे आलमारी में रखे नगदी और सोने चांदी के जेवरात लेकर सभी आरोपी फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है।