एक्सक्लूसिवफोटो गैलरीबॉलीवुड लाइफब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Bigg Boss 16 Winner MC Stan : MC स्टैन ने किया शो को अपने नाम , विनर बनते ही सोशल मीडिया पर शुरू हुई जंग, लोगों ने कहा-

Bigg Boss 16 Grand Finale  सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले खत्म हो गया है. कई हफ्तों से चल रहे इस शो को एमसी स्टैन ने अपने नाम किया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bigg Boss 16 Winner MC Stan : 4 महीने पहले शुरू हुए ‘बिग बॉस 16’ में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी. सभी ने अपने-अपने अंदाज में गेम खेला और पॉपुलैरिटी हासिल की. हालांकि, जनता की वोट की कमी के चलते धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स बाहर होते गए औ टॉप 3 में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और एमसी स्टेन (MC Stan) बचे थे. जब तक विनर की अनाउंसमेंट नहीं हुई, तब तक शिव या प्रियंका में से किसी एक के हाथ में ट्रॉफी जाने की उम्मीद जताई जा रही थी. हालांकि, ट्रॉफी स्टेन को मिली.

स्टेन ने जीती ट्रॉफी

अगर पूरी बिग बॉस जर्नी की बात की जाए तो एमसी स्टेन का इंवॉल्वमेंट प्रियंका और शिव से काफी कम रहा है. हालांकि, स्टेन को हमेशा रियल कहा गया. लड़ाई से लेकर दोस्ती करने तक, हर कोई स्टेन की रिएलिटी की तारीफ करता दिखा. शो में सेलिब्रिटीज आकर उनकी तारीफ करते, तो वहीं बाहर उन्हें उनके फैंस विनर के रूप में देखने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रहे थे. आखिरकार भारी वोट के साथ स्टेन ने ट्रॉफी जीती.

ट्रोल हो रहे एमसी स्टेन

स्टेन के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस इसका जश्न मना रहे हैं. उनके फैंस काफी खुश हैं कि स्टेन के हाथ में ट्रॉफी लगी, लेकिन एक तरफ उन्हें प्यार मिल रहा तो वहीं कई लोग उन्हें ट्रॉफी के काबिल नहीं बता रहे हैं. लोग उन्हें ताने दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, “मैंने एमसी स्टेन को विनर बनता देख एक चीज सीखी. कोई टास्क मत करो, अगर शो, महिलाओं की रिस्पेट नहीं करते, आलसी रहते हो, आप विनर बन सकते हो! क्या ये जोक है? अर्चना-प्रियंका ने अकेले सारे टास्क किए और वे नहीं जीते. मेकर्स पर शर्म आती है.” इसी तरह हर कोई मेकर्स पर निशाना साध रहा है और स्टेन के विनर बनने पर आपत्ति जता रहा है.

Airtel 5G Plus लॉन्च : आज से ग्राहकों को FREE मिलेगी सर्विस; जानिए सबकुछ

ALSO READ : उर्फी जावेद…..बहनों संग जालीदार ड्रेस में इतराती हुई निकली उर्फी, लोग बोले– मच्छरदानी पहनकर क्यों घूम रही हो

बिग बॉस 16 के विनर बने एमसी स्टैन, फिनाले की रेस में शिव ठाकरे को छोड़ा पीछे

बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के विनर का ऐलान हो गया है. एमसी स्टैन ने बिग बॉस के सीजन 16 को अपने नाम किया. इस बार टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियांका चाहर चौधरी शामिल थीं. सोशल मीडिया पर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बिग बॉस 16 के विनर शिव ठाकरे ही बनने वाले हैं. वहीं, रनर-अप के रूप में शिव ठाकरे रहे हैं.

प्रियंका चौधरी हुईं बिग बॉस से बाहर

अर्चना गौतम के बाद प्रियंका चौधरी बिग बॉस से बाहर हो गई हैं. अब शो की लड़ाई शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के बीच है.

सोशल मीडिया पर शिव के लिए बड़ा बज्ज

बिग बॉस के विनर का जल्द ही ऐलान होने वाला है. शो में टॉप तीन कंटेस्टेंट्स में से एससी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियांका चौधरी बची हैं. मगर सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे को लेकर बड़ा बज्ज है कि वह शो के विनर होने वाले हैं.

छत्तीसगढ़िया लड़के पर आया बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिल, रिंग सेरेमनी में देर रात तक जश्न – मेहंदी रस्म के बाद हुई कॉकटेल पार्टी, चक दे इंडिया के स्टार्स ने की खूब मस्ती

Bigg Boss 16 Winner MC Stan : MC स्टैन ने किया शो को अपने नाम , विनर बनते ही सोशल मीडिया पर शुरू हुई जंग, लोगों ने कहा-

PCC प्रभारी कुमारी शैलजा की बैठक... ब्लॉक अध्यक्षों ने की विधायकों की शिकायत
Back to top button
close