बिलासपुर निकाय चुनाव ब्रेकिंग : बीजेपी प्रत्याशी जीतीं : भाजपा की ने कांगेस प्रत्याशी को 232 वोट से हराया
Bilaspur Municipal Election , BJP candidate won: BJP Shraddha Jain from Ward 16 defeated Congress candidate Anita Kashyap by 232 votes

बिलासपुर नगर निगम में वार्ड क्रमांक 16 कुदुदंड (विष्णु नगर) में भाजपा प्रत्याशी श्रद्धा जैन ने जीत दर्ज कर ली है। आखिरी राउंड में बीजेपी की श्रद्धा जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी अनिता कश्यप को शिकस्त दी है। इसके साथ ही वार्ड 16 एक बार फिर भाजपा के कब्जे में चली गई है। मतगणना के दौरान विधायक शैलेश पांडे, महापौर रामशरण यादव और सभापति शेेख नसरुद्दीन समेत कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे।
वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर में पार्षद पद के लिए हुए मतदान में दो हजार 15 महिला और दो हजार 12 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिला प्रशासन इस बार शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफल रहा है। उपचुनाव में 52.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
यह भी पढ़ें : राजधानी डॉक्टर की बड़ी लापरवाही ; मरीज की मौत….सर्जरी के बाद हालत बिगड़ी ….तो डॉक्टर ने झाड़ लिया पल्ला, बोला- अब कहीं और ले जाओ
ऐसे हुई वोटों की गिनती
मतदान के लिए आठ मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें आठ मतपेटियों का इस्तेमाल किया गया था। सभी मतपेटियों की मतगणना एक साथ न होकर चरणवार की गई। प्रत्येक चरण में दो मतपेटियों की गणना की की गई। मतगणना कुल चार राउंड में हुए।
लोकप्रिय ख़बरें – स्कूल ब्रेकिंग : अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, इतने दिनों तक बढ़ाई गई छुट्टी, ऑनलाइन माध्यमों से होगी पढ़ाई….
फैक्ट फाइल
- कुल मतदाता- 7,717
- महिला मतदाता- 3,945
- पुरुष मतदाता- 3,771
Bilaspur Municipal Election , BJP candidate won: BJP Shraddha Jain from Ward 16 defeated BJP Shraddha Jain Congress candidate Anita Kashyap by 232 votes
बिलासपुर निकाय चुनाव ब्रेकिंग : बीजेपी प्रत्याशी जीतीं : भाजपा की ने कांगेस प्रत्याशी को 232 वोट से हराया
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक