अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

BJP नेता की हत्या: छत्तीसगढ़ BJP नेता की घर में घुसकर हत्या, पत्थर लाठी-डडों और चाकू से कई वार, पुत्र बुरी तरह घायल

BJP नेता की हत्या: छत्तीसगढ़ BJP नेता की घर में घुसकर हत्या, पत्थर लाठी-डडों और चाकू से कई वार, पुत्र बुरी तरह घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BJP नेता की हत्या” छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता के भाटापारा स्थित घर में घुसकर 20-30 लोगों ने उन पर और उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान नेता की मौत हो गई और उनके बेटे का इलाज चल रहा है। यह घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदरू के कल्याणी नगर की है।

BJP नेता की हत्या”जानकारी के अनुसार कुछ बदमाश भाजपा नेता जितेंद्र पाल के घर में घुस आए और उन पर व उनके बेटे आयुष(16) पर पत्थर, लाठी-डंडों और चाकू से कई वार किए। प्राणघातक हमले में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद दोनों को लहूलुहान हालत में खुसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां इलाज के दौरान 46 वर्षीय जीतेंद्र पाल ने दम तोड़ दिया जबकि पुत्र आयुष की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 302, 307, 458, 147, 148, 149, 294, 506(b) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है।

berojgari bhatta: प्रदेश में आज से लागू होगी बेरोजगारी भत्ता योजना, सीधे खाता में आएगा पैसा…

परिजनों का यह भी आरोप:BJP नेता की हत्या”

भाजपा नेता के परिजनों का कहना है कि आरोपियों द्वारा जितेंद्र पाल से 6 माह पहले 1 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। वारदात को अंजाम देने 20-30 को पहुंचे थे।BJP नेता की हत्या”

ED RAID RAIPUR: ED की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी, कारोबारियों को हिरासत में लेने की चर्चा

BJP नेता की हत्या: छत्तीसगढ़ BJP नेता की घर में घुसकर हत्या, पत्थर लाठी-डडों और चाकू से कई वार, पुत्र बुरी तरह घायल

कांस्टेबल की मिली लाश , सड़क किनारे देखकर ग्रामीण भी रह गए दंग

Back to top button