CG ब्रेकिंग: भाजपा नेता को घर में चली गोलिया … छत्तीसगढ़ जिले में मचा हड़कंप – घर में घुसकर सर पर मार दी गोली
BJP leader was shot in the house ... There was a stir in Chhattisgarh district - entered the house and shot him on the head

नारायणपुर 10 फरवरी 2023। नारायणपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। भाजपा नेता की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या का शक नक्सलियों पर जताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने भाजपा नेता को घर में घुसकर उस वक्त गोली मार दी जब वह अपने घर में बैठकर टीवी देख रहे थे।
सिर में गोली लगने से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी , जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। खबर है कि इलाज के दौरान भाजपा नेता की मौत हो गई है। भाजपा नेता का नाम सागर साहू है, जो भाजपा जिला उपाध्यक्ष है। जानकारी के मुताबिक भाजपा जिला उपाध्यक्ष को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ये खबर जरूर पढ़े : छत्तीसगढ़ दुखद खबर : 7 बच्चों की हुई मौत…. ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत…. स्कूली बच्चों की मौत,CM भूपेश बघेल ने दुख प्रकट किया
घटना छोटेडोंगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना रात 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में लोगों में हड़कंप है।
CG ब्रेकिंग: भाजपा नेता को घर में चली गोलिया … छत्तीसगढ़ जिले में मचा हड़कंप – घर में घुसकर सर पर मार दी गोली BJP leader was shot in the house … There was a stir in Chhattisgarh district – entered the house and shot him on the head