BJP पार्षद ने किया बलात्कार ! पार्षद की पत्नी ने दर्ज कराया केस
Rape Cases Registered on BJP Parshad toran Thakur

खरोरा: Rape Cases Registered on BJP Parshad toran Thakur छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं के तारे इन दिनों गर्दीश में चल रहे हैं। जहां एक ओर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है, तो वहीं आज BJP पार्षद तोरण ठाकुर के खिलाफ भी रेप मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ खुद उनकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी पार्षद तोरण ठाकुर फरार हैं, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
खबरें और भी हैं… रेप पीड़िता के परिवार की सुरक्षा के निर्देश : मुख्यमंत्री बोले- पीड़िता का वीडियो मैंने देख लिया, अफसरों को कार्रवाई के लिए कहा – नेता प्रतिपक्ष के बेटे का मामला
मिली जानकारी के अनुसार BJP पार्षद तोरण ठाकुर के खिलाफ उनकी पत्नी ने रेप का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
बता दें कि बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ भी रेप का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद से आरोपी फरार है। हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और कई जगहों पर दबिश दे रही है।
BJP पार्षद ने किया बलात्कार ! पार्षद की पत्नी ने दर्ज कराया केस BJP parshad ne kiya rape ! Councilor’s wife filed a case