अपराधएक्सक्लूसिवखेलछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

राजधानी में IND vs NZ क्रिकेट मैच टिकटों की कालाबाजारी…. 4 गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत बनाम न्यूजीलैण्ड एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर रायपुर पुलिस की कार्यवाही

दिनांक 21.01.2023 को शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में आयोजित होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैण्ड एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी के संबंध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी को उक्त क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

क्या IND vs NZ मैच होगा रद्द ? रायपुर क्रिकेट प्रेमियों के अरमानों पर फिर न जाए पानी…. IND vs NZ मैच शुरू होने से पहले आई बड़ी खबर

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टिकटों की कालाबाजारी में संलिप्त लोगों को पकड़ने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिनांक 19.01.2023 को थाना सिविल लाईन क्षेत्र के कटोरा तालाब पास टिकटों की कालाबाजारी करते कुरूद धमतरी निवासी राहुल वारयानी एवं आकाश वारयानी को पकड़कर उनके कब्जे से 25 नग टिकट तथा दिनांक 20.01.2023 को थाना टिकरापारा क्षेत्र के पचपेढ़ी नाका पास टिकटों की कालाबाजारी करते रायपुर निवासी तनमय जैन एवं अमनदीप सिंह को पकड़कर उनके कब्जे से 19 नग टिकट जप्त कर चारों व्यक्तियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन एवं टिकरापारा में प्रतिबंधात्मक धाराआंे के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

इस प्रकार 02 दिनों में टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 4 व्यक्तियों से कुल 44 नग टिकट जप्त किया गया है।

CG CRIME BREAKING: कांग्रेस नेता ने महिला से की छेड़छाड़, शरीर के कई जगहों को छूने के आरोप, रायपुर SSP से शिकायत के बाद कांग्रेस नेता पर केस दर्ज

रायपुर पुलिस द्वारा टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर पैनी नजर रखीं जा रहीं है, टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कार्यवाही

  • 1. राहुल वारयानी पिता प्रकाश वारयानी उम्र 27 साल निवासी कुरूद गांधी चैक थाना कुरूद जिला धमतरी।
  • 2. आकाश वारयानी पिता प्रकाश वारयानी उम्र 25 साल निवासी कुरूद गांधी चैक थाना कुरूद जिला धमतरी।
  • 3. तनमय जैन पिता सुभाष जैन उम्र 22 साल निवासी पचपेड़ी नाका सुधर्म जैन विहार टिकरापारा रायपुर।
  • 4. अमनदीप सिंह पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 26 साल निवासी महावीर नगर गुरूद्वारा के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

IND vs NZ 2nd odi in Raipur : कल मैदान में दम दिखाएंगे ये खिलाड़ी, प्लेइंग इलेवन में इन्हे मिला मौका…भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी भिड़ंत….

राजधानी में IND vs NZ क्रिकेट मैच टिकटों की कालाबाजारी…. 4 गिरफ्तार Black marketing of IND vs NZ cricket match tickets in the capital…. 4 arrested

Back to top button
close