जिले में हाई अलर्ट ….; मुख्यमंत्री के घर के पास से मिला बम
Bomb found near Chief Minister's house

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के घर के पास बम जैसी चीज मिली है. चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास (Punjab CM Residence) के पास से संदिग्ध चीज रखे होने की खबरें आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया. दावा किया जा रहा है कि यह विस्फोटक पदार्थ है. सीएम आवास के पास बम की चर्चा के बाद पूरे शहर को हाई अलर्ट (Chandigarh High Alert) पर रखा गया है. मौके पर बम निरोधक दस्ते को भेजा गया है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान की सुरक्षा टीम की अलर्ट कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री निवास से थोड़ी दूर पर ही एक हेलीपैड है. एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसने इसी हेलीपैड के पास बम देखा. मामले की जांच, सेना की वेस्टर्न कमांड को सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें… गृहमंत्री के बयान पर सिंहदेव का बड़ा बयान : मेरे रहने या न रहने से फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन ताम्रध्वज चुनाव नहीं लड़े तो…
इस घटना के चलते पूरे चंडीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर भेज दिया है. भारतीय सेना की पश्चिमी कमान को भी जांच के लिए लगाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक शाम करीब 4 से 4:30 बजे एक ट्यूबवेल संचालक ने पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास और हेलीपैड के पास आम के बागान में जिंदा बम देखा था जिसके बाद इस बात की जानकारी प्रशासन को दी गई थी.
Bomb found near Punjab CM Bhagwant Mann's house in Chandigarh; bomb squad present at the spot pic.twitter.com/qrDCnBS2IF
— ANI (@ANI) January 2, 2023
हाई अलर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था
चंडीगढ़ के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने बताया कि यहां से एक जिंदा बम बरामद किया गया है. पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से इसे डिफ्यूज कर दिया गया है. सेना की एक टीम को बुलाया गया है और सुरक्षा के लिहाज से इलाके की घेराबंदी के बाद जांच की जा रही है.
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक