अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढराज्यरायपुर

CG वायरल हुआ वीडियो : ओवरब्रिज पर गाड़ी रोककर लड़कों ने किया डांस, दोनों ओर वाहनों की लगी कतार ….

Boys Dance on National Highway Video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर : Boys Dance on National Highway Video सोशल मीडिया पर बीते दिनों हाईवे पर ट्रकों को रोककर बीच सड़क पर डांस करने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस दौरान लड़के ट्रकों से हार्न बजवाते हैं और सड़क पर डांस करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो रायपुर नेशनल हाईवे से सामने आया है, जहां लड़कों ने ओवरब्रिज पर डांस करते हुए नजर आए। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़के ओवरब्रिज पर गाड़ी रोककर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ओर से गाड़ियां आते जाते भी नजर आ रही है। वहीं, एक साइड जाम भी लग गया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो तिफरा ओवरब्रिज है।

वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने संज्ञान लिया है और कुडूडण्ड निवासी नवीन तिवारी सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

271 सांसद और विधायक निलंबित : निर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शन …., इन दिग्गजों का भी नाम शामिल….

CG वायरल हुआ वीडियो : ओवरब्रिज पर गाड़ी रोककर लड़कों ने किया डांस, दोनों ओर वाहनों की लगी कतार …. CG video went viral: Boys danced by stopping the car on the overbridge, queues of vehicles on both sides….

विधायक विकास उपाध्याय ने क्रिसमस पर्व के अवसर पर चर्च पहुँच कर दी लोगो बधाई.......

Back to top button
x